मृतकों के नाम
रमीला, रवीना (दोनों 9वीं क्लास), सुरेश, विक्रम और कमला। सुरेश और विक्रम 9वीं, जबकि कमला 10वीं क्लास में पढ़ती थी। हादसे में जान गंवाने वाला विक्रम 4 बहनों का अकेला भाई था। 10वीं में ही पढ़ने वाली वीणा गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। सभी बच्चे दांतवाड़ा के सरकारी स्कूल में पढ़ते थे। 4 बजे स्कूल की छुट्टी होने पर सभी घर जा रहे थे। इन सभी का घर स्कूल से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर है। वे घर पहुंचने ही वाले थे कि रास्ते में यह हादसा हो गया।