इनोवा कार ने स्कूल से लौट रहे 6 बच्चों को रौंदा, 5 की मौत, कई फीट हवा में उछले बच्चे

जालौर

राजस्थान के जालोर जिले में करडा-रानीवाड़ा रोड पर बुधवार दोपहर एक तेज रफ्तार इनोवा कार ने 6 बच्चों को रौंद दिया। इस हादसे में 5 बच्चों की मौत हो गई। हादसे में 2 छात्राओं की मौके पर ही मौत हो गई। 3 बच्चों ने अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया। मरने वालों में 2 छात्र और 3 छात्राएं हैं। ये सभी स्कूल से एक साथ पैदल घर लौट रहे थे। ये सभी 9वीं और 10वीं में पढ़ते थे। एक छात्रा घायल है।

लोगों ने बताया कि सभी 6 बच्चे एक साथ चल रहे थे। इस दौरान पीछे से आई इनोवा कार ने उन्हें टक्कर मार दी। इनोवा की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि ड्राइवर उस पर काबू नहीं रख पाया और  कार सड़क से उतरकर फुटपाथ पर चल रहे बच्चों को रौंदती  हुई खेतों में चली गई। इसकी टक्कर से 2 बच्चे कई फीट हवा में उछले और खेत में जाकर गिरे। इनोवा में दो लोग सवार थे। इनमें से एक को पुलिस ने पकड़ लिया है। ड्राइवर अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है। वह पास के ही करडा गांव का रहने वाला है और नशे का आदी बताया जाता है। ऐसे में शक है कि ड्राइविंग के दौरान भी वह नशे में रहा होगा।

मृतकों के नाम
रमीला, रवीना (दोनों 9वीं क्लास), सुरेश, विक्रम और कमला। सुरेश और विक्रम 9वीं, जबकि कमला 10वीं क्लास में पढ़ती थी। हादसे में जान गंवाने वाला विक्रम 4 बहनों का अकेला भाई था। 10वीं में ही पढ़ने वाली वीणा गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। सभी बच्चे दांतवाड़ा के सरकारी स्कूल में पढ़ते थे। 4 बजे स्कूल की छुट्टी होने पर सभी घर जा रहे थे। इन सभी का घर स्कूल से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर है। वे घर पहुंचने ही वाले थे कि रास्ते में यह हादसा हो गया।