इन्होंने किया 100 पर्सेंटाइल स्कोर
13 स्टूडेंट्स ने परीक्षा में 100 पर्सेंटाइल स्कोर किए हैं। इनमें दिल्ली के दो छात्र सिद्धार्थ कालरा और काव्या चोपड़ा शामिल हैं। इनके अलावा तेलंगाना के बन्नूरू रोहित कुमार रेड्डी, मदुर आदर्श रेड्डी तथा जोसयुला वेंकट आदित्य, पश्चिम बंगाल के ब्रतिन मंडल, बिहार के कुमार सत्यदर्शी, राजस्थान के मृदुल अग्रवाल और जेनिथ मल्होत्रा, तमिलनाडु के अश्विन अब्राहम और महाराष्ट्र के अथर्व अभिजीत तांबट और बक्शी गार्गी मारकंड ने 100 परसेंटाइल हासिल किए हैं।