JEE मेन मार्च सेशन का रिजल्ट
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने मार्च 2021 सेशन के JEE मेन एग्जाम का रिजल्ट बुधवार रात को घोषित कर दिया। JEE मेन की परीक्षा 16 से 18 मार्च के बीच हुई थी। इसके बाद कुल 6 दिन में ही परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया। इसके लिए कुल 6 लाख 19 हजार 638 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। रिजल्ट के मुताबिक, 13 स्टूडेंट्स ने परीक्षा में 100 पर्सेंटाइल स्कोर किए हैं। इनमें राजस्थान और तेलंगाना के सर्वाधिक 3-3 हैं। दिल्ली और महाराष्ट्र के 2-2, जबकि पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और बिहार से एक-एक स्टूडेंट शामिल हैं। स्टूडेंट अपना रिजल्ट NTA की वेबसाइट nta.ac.in और JEE मेन की वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर चेक कर सकते हैं। JEE मेन की परीक्षा 16 से 18 मार्च के बीच हुई थी। इसके बाद 6 दिन में ही परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है।
इन्होंने किया 100 पर्सेंटाइल स्कोर
13 स्टूडेंट्स ने परीक्षा में 100 पर्सेंटाइल स्कोर किए हैं। इनमें दिल्ली के दो छात्र सिद्धार्थ कालरा और काव्या चोपड़ा शामिल हैं। इनके अलावा तेलंगाना के बन्नूरू रोहित कुमार रेड्डी, मदुर आदर्श रेड्डी तथा जोसयुला वेंकट आदित्य, पश्चिम बंगाल के ब्रतिन मंडल, बिहार के कुमार सत्यदर्शी, राजस्थान के मृदुल अग्रवाल और जेनिथ मल्होत्रा, तमिलनाडु के अश्विन अब्राहम और महाराष्ट्र के अथर्व अभिजीत तांबट और बक्शी गार्गी मारकंड ने 100 परसेंटाइल हासिल किए हैं।
एग्जाम की फाइनल आंसर की जारी,अब अप्रेल सत्र की परीक्षा होगी
NTA की ओर से JEE के मार्च अटैम्प्ट की आंसर-की भी जारी कर दी। फरवरी अटैम्प्ट में जहां पांच सवालों को ड्रॉप किया गया था, वहीं मार्च अटैम्प्ट में भी तीन सवालों को ड्रॉप करना पड़ा है। JEE मेन इस साल चार बार हो रहा है। फाइनल आंसर-की के बाद छात्रों को उनके परिणाम के बारे में पता चल गया होगा। जिन छात्रों का पेपर अच्छा नहीं हुआ है कि अब उन्हें अप्रेल और मई के अटैम्प्ट पर फोकस करना चाहिए। मार्च सत्र का परिणाम जारी होने के बाद अभ्यर्थी अप्रैल सत्र की परीक्षा के लिए आवेदन करेंगे। यह परीक्षा 27 अप्रेल से लेकर 30 अप्रेल तक होगी। अप्रेल सत्र की परीक्षा के लिए आवेदन की विंडो अभी नहीं खुली है।