पंजाब में खूनी खेल, एक ही परिवार के चार लोगों को मौत के घाट उतारा

गुरदासपुर 

पंजाब के गुरदासपुर जिला के कस्वा घुमाण के नजदीक गांव बल्ड़वाल में दो गुटों की आपसी रंजिश ने हिंसक रूप ले लिया। यहां दो गुटों में हुई जबरदस्त फायरिंग में एक ही परिवार के चार लोगों की गोली मर क्र हत्या कर दी गई गई जबकि दो लोग घायल हो गए।

बल्ड़वाल निवासी जसपाल सिंह ने सिविल अस्पताल में बताया किसुबह उनके ही गांव के दो व्यक्तियों ने उनके परिवार पर ताबड़तोड़ गोलिबारी की, जिसके कारण उनके पिता मंगल सिंह, उनके बेटे बबन दीप सिंह तथा दो भाइयों सुखविंदर सिंह और जसवीर सिंह की मौत हो गई जबकि उनके दो भतीजे हरमंदीप सिंह और जश्नप्रीत सिंह गोली लगने से घायल हो गए  उनको सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां से दोनों घायलों को अमृतसर रैफर कर दिया गया।

मामला प्रेम संबंध का
मामला प्रेम संबंध का बताया जा रहा है, जिससे नाखुश लड़के के परिजनों ने खेत पर काम कर रहे लड़की के परिवार पर अंधाधुंध गोलिबारी की। गुरदासपुर जिले के बटाला में रविवार सुबह गांव बल्लरवाल का एक प्रेमी जोड़ा घर से फरार हो गया था। हालांकि बाद में वे दोनों वापस आ गए। इससे गुस्साए लड़की के परिवार वालों ने खेत में काम कर रहे लड़के के परिवार वालों पर हमला बोल दिया और भगा भगाकर पिस्तौल से गोलियां मारकर एक ही परिवार के चार सदस्यों को मौत के घाट उतार दिया।इस सिलसिले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा घटना स्थल पर पहुंच कर जांच कर रही है। घटना की सूचना के बाद मौके पर भारी पुलिस फोर्स मौजूद है।




 

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?