चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में 60 छात्राओं का नहाते हुए VIDEO बनाने पर बवाल, 8 ने की खुदकुशी की कोशिश, साथी छात्रा ने वीडियो दोस्त को भेजा; पुलिस ने किया गिरफ्तार

मोहाली 

पंजाब में मोहाली की चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जिसे लेकर  यूनिवर्सिटी में जबरदस्त बवाल मचा है। इस यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली 60 छात्राओं का उन्हें की एक साथी छात्रा ने नहाते हुए वीडियो बना लिया और अपने दोस्त को भेज दिया। दोस्त ने उसे वायरल कर दिया। इस घटना के बाद 8 छात्राओं ने खुदकुशी की कोशिश की। इनमें से एक की हालत नाजुक बनी हुई है।

शनिवार की देर शाम से इस घटना को लेकर यूनिवर्सिटी में जबरदस्त हंगामा मचा है। छात्राओं का आरोप है कि एक गर्ल स्टूडेंट ने नहाते समय कई छात्राओं का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपी छात्रा को गिरफ्तार कर लिया है। हंगामा  के चलते यूनिवर्सिटी के बहार बड़ी तादाद में पुलिस वाले तैनात किए गए हैं। इस बीच सुसाइड के प्रयास की खबरों के बीच यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट वेलफेयर ऑफिसर ने बताया कि किसी छात्रा ने सुसाइड का प्रयास नहीं किया है।  केवल एक गर्ल स्टूडेंट बेहोश हो गई जो अस्पताल में भर्ती है और उसकी हालत स्थिर है।

आरोपी छात्रा ने यह वीडियो  शिमला में अपने एक दोस्त को भेजा था। उसी ने ये वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिए। वीडियो सामने आने के बाद चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में शनिवार-रविवार की रात भारी हंगामा होना शुरू हुआ, जो अब तक जारी है। छात्राएं और उनके परिजन प्रदर्शन कर रहे हैं। उस लड़के की तलाश में पुलिस की टीम शिमला भेजी गई है, जिसने वीडियो सोशल मीडिया पर डाला।

जिन छात्राओं के वीडियो वायरल हुए और जिसने वायरल किए, वो सभी एमबीए में पढ़ती हैं। आरोपी छात्रा लंबे समय से वीडियो बना रही थी और अपने दोस्त को भेज रही थी। उसने ये वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था।  यह लड़की भी हिमाचल की है और लड़का भी वहीं का है। ऐसे में इन दोनों ने यह क्यों किया?  एक छात्रा ने सोशल मीडिया पर ये वीडियो देखा और उसके बाद हंगामा शुरू हो गया।

इस वीडियो का सामने आने के बाद सभी छात्राएं हॉस्टल खाली कर बाहर आ गई। उन्होंने ‘वी वांट जस्टिस’ के नारे लगाने शुरू कर दिए। छात्राओं ने पूरी यूनिवर्सिटी को घेर लिया। यह देख सुरक्षा कर्मियों ने यूनिवर्सिटी के गेट बंद कर दिए। तुरंत पुलिस फोर्स को मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने छात्राओं को शांत करने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिस की पीसीआर टीमों की गाड़ियां पलट दी। पुलिस को उन्हें शांत करने के लिए लाठीचार्ज भी करना पड़ा। जिसके बाद वहां भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई।

आरोपी लड़की का दोस्त

जब हॉस्टल वॉर्डन ने आरोपी लड़की से पूछताछ की तो उसने कहा कि मैंने एक लड़के को ये वीडियो भेजे हैं। छात्रा ने कहा कि वो उस लड़के को नहीं जानती है। वॉर्डन के कई बार पूछने पर भी लड़की ने नहीं बताया कि लड़के से उसका क्या रिश्ता है और वो कौन है। उससे पूछा गया कि कबसे ये वीडियो बना रही है, उसका भी जवाब छात्रा ने नहीं दिया। वह बार-बार कहती रही कि गलती हो गई है और आगे ऐसा नहीं करूंगी।

सोशल मीडिया पर यूनिवर्सिटी की एक छात्रा का वॉयस मैसेज भी वायरल हो रहा है। मैसेज में एक लड़की कह रही है- 60 प्लस लड़कियों के वीडियो वारयल हुए हैं। डी ब्लॉक, सी ब्लॉक, बी ब्लॉक सभी ब्लॉक्स की लड़कियों के वीडियो बनाए जा रहे हैं। जिस लड़की ने ये काम किया है, उसे बंद करके रखा है। अथॉरिटी जो हैं, वॉर्डन हैं, वो इस पूरे मामले को दबाने की बात कर रहे हैं। हम लोग सुबह से धक्के खा रहे हैं। हमसे कहा जा रहा है कि बात दबा दो। शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने कहा कि हम इस मामले में सख्त कार्रवाई करेंगे।

PNB में रखी सड़ गई 42 लाख की करेंसी, वजह जानेंगे तो रह जाएंगे हैरान, 4 अधिकारी सस्पेंड

रेलवे का लोको पायलट निकला सॉल्वर गैंग का सरगना, 10 लाख में रेलवे एग्जाम पास कराने का लेता था ठेका, चार गिरफ्तार

जब DM ने संस्कृत में सुनाया फैसला, इसके बाद फिर ये हुआ

क्या कोर्ट की कार्यवाही फोन पर रिकॉर्ड की जा सकती है? सुप्रीम कोर्ट जज ने कही ये बड़ी बात

अब कोर्ट में ‘तारीख पर तारीख’ कल्चर पर लगेगा अंकुश, सुप्रीम कोर्ट ने दिए संकेत

केंद्र के अब सभी विभागों में मिलेगा यह अलाउंस, पूरी करनी होगी यह शर्त

Indian Railways News: रेलवे अब खत्म करेगा पति-पत्नी की दूरियां, जारी किए ये आदेश

7th Pay Commission: कर्मचारियों को DA बढ़ने का बेसब्री से इंतजार, सरकार का क्या है विचार; जानिए यहां

मैटरनिटी लीव को लेकर नया आदेश, अब इन स्थितियों में भी मिल सकती है 60 दिन की छुट्टी, यहां जानिए डिटेल

सितम्बर में इस तिथि से शुरू हो रही है शारदीय नवरात्रि, जानें इस बार किस पर सवार होकर आएंगी मां