करनाल
हरियाणा (Haryana) में करनाल (Karnal) के सेक्टर-13 स्थित पंजाब नेशनल बैंक (PNB) का कैशियर बैंक के करीब 60 लाख रुपए हजम कर गया। ब्रांच मैनेजर की शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने कैशियर के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। बैंक अधिकारियों ने कहा कि वह जांच कर रहे हैं। गबन की राशि बढ़ सकती है। पुलिस ने कैशियर को गिरफ्तार कर लिया है। उससे उस पैसे की रिकवरी की जाएगी जिसका उसने गबन कर दिया है।
मामले का खुलासा तब हुआ जब कैश की गिनती की गई। बैंक के ब्रांच मैनेजर प्रमोद गर्ग ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 14 नवंबर को कैशियर गीतेश बरेजा अधिकारी अंकिता व उप प्रबंधक दीपा के पास कैशबुक साइन करवाने के लिए आया। ऑफिसर अंकिता, उपप्रबंधक दीपा ने रजिस्टर और सिस्टम में कैश की राशि एक जैसा पाकर रजिस्टर पर तो साइन कर दिए। लेकिन जब उन्होंने कैश का भौतिक सत्यापन करवाने को कहा तो गबन की पोल खुल गई। कैशियर गीतेश बरेजा हमेशा की तरह कैश का भौतिक सत्यापन कराने में आनाकानी करने लगा। स्टाफ ने इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी। अधिकारियों ने गीतेश बरेजा को कैश चेक करवाने के निर्देश दिए। लेकिन वो फिर से टाल मटोल करने लगा। जब स्टाफ ने कैश चेक करवाने की जिद की तो आरोपी ने कहा कि कैश नहीं है।
संदूक में थे सिर्फ ढाई लाख रुपये
इस पर उपप्रबंधक दीपा, ऑफिसर अंकिता और दो क्लर्क राकेश भारती, सिद्धार्थ माटा को स्ट्रोंग रुम में फिजिकल कैश रिपोर्ट बनाने के निर्देश दिए गए। जिसमें 2 लाख 23 हजार 159 रुपए मिले। बैंक के हिसाब से कैशियर गीतेश बरेजा के पास करीब 60 लाख रुपए नहीं मिले, जिसका आरोपी ने गबन किया है। बैंक प्रबंधन ने इसके अलावा बैंक के एटीएम और बीएनए में गबन की भी आशंका जताई है। इसकी जांच करके पुलिस को रिपोर्ट दी जाएगी। सिविल लाइन थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी कैशियर गीतेश बरेजा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
कांग्रेस के बागी उम्मीदवार नरेश मीणा ने SDM को जड़ा थप्पड़ | देखें ये वीडियो
BSNL ने लॉन्च की भारत की पहली Satellite-to-Device सर्विस, जानिए कैसे करेगी काम
Railway: रेलवे का सेक्शन इंजीनियर 50 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार | CBI की कार्रवाई
Judgment: बच्चे का भरण-पोषण पति की जिम्मेदारी भले ही पत्नी की आय कितनी भी हो: हाईकोर्ट
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
