दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में बम धमाका, एक पुलिसकर्मी घायल

नई दिल्ली 

नई दिल्ली के रोहिणी स्थित कोर्ट परिसर में गुरुवार को एक धमाका हुआ। दिल्ली पुलिस ने बताया कि यह धमाका एक लैपटॉप बैग में विस्फोट होने से हुआ। इसके बाद कोर्ट में हड़कंप मच गयालोग घबराकर इधर उधर भागने लगेधमाके में कोर्ट नंबर 102 में तैनात पुलिसकर्मी घायल हुआ है

डीसीपी प्रणव तायल के अनुसार, एक लैपटॉप बैग में विस्फोट हुआ, जबकि एक अदालत की कार्यवाही चल रही थी। घटना कोर्ट नंबर 102 में उस वक्त हुई जब कार्यवाही चल रही थी। विस्फोट के तुरंत बाद कार्यवाही रोक दी गई। घायल पुलिसकर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल सिपाही का नाम राजीव है, वह दिल्‍ली के सुल्तानपुरी थाने का नायब कोर्ट है

NSG को बुलाया
राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG ) की टीम और डॉग स्क्वायड निरीक्षण के लिए कोर्ट पहुंचे। बेम धमाके के बाद पुलिस ने कोर्ट को खाली करा लिया और गेट बंद कर दिए पुलिस के मुताबिक, दिल्ली के रोहिणी में जो धमाका हुआ है वो, लो इंटेसिटी बम ब्लास्ट है यह एक तरह का क्रूड बम है पुलिस को मौके से आईईडी विस्फोटक और एक टिफिननुमा चीज मिली

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?