शुरू हुआ बैंक अधिकारियों का राष्ट्रीय अधिवेशन, पहले दिन श्रम विरोधी नीतियों के खिलाफ विशाल रैली

कोलकाता 

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

देश में बैंक अधिकारियों के सबसे बड़े संगठन आईबोक (ऑल इण्डिया बैंक ऑफिसर्स कोंफेडरेशन) का 12वां त्रैवार्षिक अधिवेशन 23 जनवरी को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकता में शुरू हो गया। पहले दिन हजारों की तादाद में बैंक अधिकारियों ने रैली निकाल कर सरकार की श्रम विरोधी एवं निजीकरण समर्थक नीतियों के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त किया। बैंक अधिकारियों का यह अधिवेशन 25 जनवरी तक चलेगा। अधिवेशन में देश भर के विभिन्न बैंकों से आए हजारों प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं।

बैंकों की आर्थिक स्थिति पर होगा मंथन
सम्मेलन में संगठनात्मक गतिविधियों के साथ-साथ देश में बैंकों की आर्थिक स्थिति, अधिकारियों की सेवा शर्तों को बेहतर बनाने, पेंशन नीति में सुधार, तृतीय पार्टी उत्पादों की बिक्री पर रोक, सप्ताह में पांच दिवसीय कार्य दिवस को लागू करने जैसे महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी। 

सम्मेलन के पहले दिन रैली के बाद शाम को बैंक अधिकारियों की एक बैठक हुई। बैठक को संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील कुमार,  राष्ट्रीय महासचिव सौम्या दत्ता, दिलीप साहा तथा अन्य अनेक नेताओं ने संबोधित किया।





 

प्रतिक्रिया देने के लिए ईमेल करें  : ok@naihawa.com

 


SHARE THIS TOPIC WITH YOUR FREINDS