‘आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा..’ महाराष्ट्र में उठापटक के बीच कंगना का यह पुराना वीडियो वायरल, लोग बोले- उद्धव ठाकरे को लग गया श्राप

मुम्बई 

महाराष्ट्र में मचे सियासी घमासान के बीच बॉलीवुड की धाकड़ अभिनेत्री कंगना रनौत का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो उस समय का है, जब कंगना रनौत के घर पर बीएमसी का बुलडोजर चला था। उस दौरान उन्होंने उद्धव सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा था कि आज मेरा घर टूटा है, कल तुम्हारा घमंड टूटेगा।

कंगना ने कही थी यह बात
वीडियो में कंगना को यह कहते हुए देखा जा सकता है, “उद्धव ठाकरे, आपको क्या लगता है? कि आपने फिल्म माफियाओं के साथ मिलकर मेरा घर गिराकर मुझसे बदला लिया है? आज मेरा घर टूटा है, कल तुम्हारा घमंड टूटेगा। याद रखें।”  अब वायरल हो रहे इस वीडियो के जरिए यूजर्स सरकार पर निशाना साधते हुए कई तरह की प्रतिक्रियाएं देने में लगे हुए हैं।

आपको बता दें कि मुम्बई नगर निगम (BMC) द्वारा कंगना के कार्यालय को ध्वस्त कर दिया गया था। जिसे बाद में बंबई उच्च नयायालय ने भी बदले की कार्रवाई बताते हुए फटकार लगाई थी। अब ट्विटर यूजर्स कंगना रनौत के उस समय के  वीडियो को निकल कर जमका शेयर कर रहे हैं और कह रहे हैं कि लगता है उद्धव ठाकरे को इस बॉलीवुड अदाकारा का श्राप लग गया है

यूजर्स कंगना रनौत का एक और पुराना वीडियो शेयर कर रहे हैं, जिसमें कंगना कह रहीं है “इतिहास इस बात का गवाह है कि जो कोई भी महिला को अपमानित करता है, उसका पतन जल्द ही हो जाता है। रावण ने सीता का अपमान किया, कौरवों ने द्रौपदी का अपमान किया। मैं कहीं भी उन महिलाओं के जैसी नहीं हूं लेकिन मैं भी एक महिला हूं और मैंने अपनी सत्यनिष्ठा की रक्षा की है। मैंने किसी को चोट नहीं पहुंचाई है… मुझे सच में विश्वास है कि जब भी आप किसी महिला का अपमान करते हैं, तो आपका विनाश निश्चित है।”

कंगना रनौत के वीडियो शेयर कर ट्विटर यूजर्स उद्धव ठाकरे पर निशाना साध रहे हैं। एक यूजर ने अभिनेत्री का वीडियो पोस्ट कर लिखा “उद्धव को लग ही गया कंगना का ‘श्राप’…” माही कुमार नाम के एक यूजर ने इस वीडियो के साथ लिखा कि उद्धव ठाकरे को यह बात समझ लेनी चाहिए, किसी के साथ अगर बुरा करोगे तो तुम्हारे साथ बुरा होने में समय नहीं लगेगा।

विनोद कुमार तिवारी नाम के एक यूजर लिखते हैं कि जैसी करनी वैसी भरनी। नवीन मिश्रा नाम के टि्वटर हैंडल से लिखा गया – उद्धव ठाकरे पर कंगना की बात सच साबित हुई। उन पर नवनीत राणा और कंगना का श्राप लगा है। अभी इस धरती पर भगवान द्वारा न्याय किया जाता है, सत्ता पाने का घमंड बहुत जल्द ही चूर हो रहा है।

वसीम ने राहुल जैन बन कर जयपुर की महिला को फंसाया, दो साल तक करता रहा दुष्कर्म, जानिए कैसे खुला राज

केंद्र सरकार बढ़ा सकती है जजों की रिटायरमेंट की आयु

देश के अब तक के सबसे बड़े एक और बैंक घोटाले का पर्दाफाश, दो भाइयों ने बैंकों को लगाया 34615 करोड़ रुपए की चूना

घर के बाहर दीवार पर लगाते हैं बीवियों की फोटो, जानिए कहां है ये अनोखा रिवाज

इस साल टाटा ग्रुप का यह शेयर कर सकता है मालामाल

वाणी के जादूगर उद्घोषकों के लिए अद्भुत पुस्तक ‘वाक्‌ कला’

आपके काम की है ये खबर: अब जल्दी ही पाइप लाइन से सीधे रसोई तक पहुंचेगी गैस, जानिए डिटेल

बड़ा फैसला: अब फार्मासिस्ट ही बन पाएगा फार्मेसी कौंसिल का अध्यक्ष-उपाध्यक्ष