इन जिलों में सरस दूध हो गया महंगा, जानिए अब कितने में मिलेगा

जयपुर 

जयपुर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ (जयपुर डेयरी) ने सरस दूध की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। नई कीमतें 22 जून की शाम वाली सप्लाई से लागू होंगी। छाछ-लस्सी और दही की कीमतें यथावत रहेंगी।

इस महंगाई की मार जयपुर-दौसा के लोगों पर पड़ेगी। दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ (जयपुर डेयरी) ने 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। नई दरों के अनुसार अब सरस गोल्ड दूध का आधा लीटर पैक 28 के स्थान पर 29 रुपए और 1 लीटर पैक 56 के स्थान पर 58 रुपए में मिलेगा। इसी तरह स्टैंडर्ड दूध का आधा लीटर पैक 25 रुपए के स्थान पर 26 रुपए और एक लीटर पैक 50 के स्थान पर 52 रुपए में मिलेगा।

इसी तरह सरस टोण्ड (नीली थैली) दूध का आधा लीटर पैक 22 की जगह 23 रुपए और एक लीटर पैक 44 रुपए की जगह 46 रुपए प्रति लीटर मिलेगा। डीटीएम दूध आधा लीटर 18 की जगह 19 रुपए, जबकि एक लीटर 36 की जगह 38 रुपए लीटर पर मिलेगा। गाय का दूध आधा लीटर पैक 23 की जगह 24 रुपए में मिलेगा।

आपको बता दें कि इससे पहले जयपुर डेयरी ने 10 मार्च को दूध की कीमत 2 रुपए लीटर बढ़ाई थी। लेकिन तब बजट सत्र के चलते सरकार के दखल पर 10 दिन बाद ही बढ़ी हुई कीमतों को वापस ले लिया गया था। अब करीब 3 महीने बाद राहत को वापस ले लिया गया है।

दिल दहला देने वाली घटना: डॉक्टर फैमिली ने किया सामूहिक सुसाइड, दो सगे भाइयों के घरों से मिलीं नौ लाश

भरतपुर में दर्दनाक हादसा: शादी में शामिल होने आए बाइक सवार जीजा – साले को वाहन ने रौंदा, दोनों की मौत

हैदराबाद पहुंचने से पहले ही डेढ़ करोड़ के मोबाइल हो गए चोरी, भरतपुर में हुए बरामद, 6 गिरफ्तार

इस साल टाटा ग्रुप का यह शेयर कर सकता है मालामाल

वाणी के जादूगर उद्घोषकों के लिए अद्भुत पुस्तक ‘वाक्‌ कला’

आपके काम की है ये खबर: अब जल्दी ही पाइप लाइन से सीधे रसोई तक पहुंचेगी गैस, जानिए डिटेल

7 साल के बच्चे ने दोस्त पर डीजल उड़ेल कर जिंदा जला दिया, वजह जान कर रह जाएंगे हैरान

UGC ने PHD करने के बदले नियम, जारी की ये नई गाइड लाइन