मध्यप्रदेश से दुखद खबर: प्राइवेट अस्पताल में लगी भीषण आग, आठ मरीजों की मौत, कई की हालत गंभीर

जबलपुर 

इस समय मध्यप्रदेश के जबलपुर से एक बहुत बड़ी और बहुत ही दुखद खबर आ रही है। इस घटना ने सभी लोगों को हिला कर रख दिया। जबलपुर  के एक निजी अस्पताल में सोमवार दोपहर को भीषण आग लग गई जिससे आठ लोगों की मौत हो गई और इतने ही लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। इसलिए यह आंकड़ा और बढ़ सकता है। बताया जा रहा है कि अस्पताल में आग लगने के दौरान अस्पताल का स्टाफ, मरीज और उनके परिजन समेत 150 लोग मौजूद थे।

प्रारंभिक सूचनाओं के अनुसार आग की वजह शॉर्ट सर्किट है। आग इतनी भीषण थी कि उसने अस्पताल की तीन मंजिला बिल्डिंग को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया। मरने वालों में अस्पताल के 4 स्टाफ सदस्य भी हैं। हादसे के वक्त 35 लोग अस्पताल में मौजूद थे। आग जबलपुर के विजय नगर स्थित न्यू लाइफ मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल के एंट्रेस पॉइंट पर दोपहर करीब पौने तीन बजे लगी। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही देर में तीन मंजिला बिल्डिंग अपनी लपेट में ले लिया। आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड का अमला पहुंचा और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

बताया जा रहा है कि आग लगने के बाद मरीजों को बचाने के दौरान कुछ लोग अंदर रह गए जो बाहर नहीं निकल सके। लपटें इतनी तेज थीं कि कमरे में फंसे लोगों को बाहर निकालना बेहद मुश्किल हो गया। कुछ लोगों को खिड़की और दरवाजे तोड़कर बाहर निकाला गया। बिल्डिंग के दूसरे फ्लोर पर ज्यादा लोगों की मौत हुई है। घायलों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया है।

CM शिवराज सिंह चौहान ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए और गंभीर घायलों के लिए 50-50 हजार रुपए की मदद की घोषणा की है।

एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि दोपहर के वक्त लाइट चली गई थी, इसी दौरान जनरेटर चालू हुआ और इससे हुए शॉर्ट सर्किट की वजह से आग फैल गई। आग नीचे से ऊपर की ओर लगी।

कुछ लोग खिड़कियों से नीचे कूदे
कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार  जिस वक्त आग लगी, उस वक्त वो लोग अस्तपताल के आसपास ही थे। शुरुआत में ऐसा कुछ नहीं लगा कि आग लगी है। लेकिन, कुछ देर बाद अचानक काला धुआं निकलने लगा। यह सबकुछ इतनी जल्दी हुआ कि कुछ पता ही नहीं चला। देखते ही देखते धुआं नीचे से ऊपर तक छा गया और फिर आग की लपटें दिखाई देने लगीं।

इन मृतकों की हुई पहचान

  • वीर सिंह (30 ) पिता- राजू ठाकुर, निवासी न्यू कंचन पुर, आधारताल, जबलपुर (स्टाफ सदस्य)
  • स्वाति वर्मा (24), निवासी- नारायणपुर, मझगंवा, जिला सतना (स्टाफ सदस्य)
  •  महिमा जाटव (23), निवासी- नरसिंहपुर (स्टाफ सदस्य)
  • दुर्गेश सिंह (42), पिता- गुलाब सिंह, निवासी- आगासौद, पाटन रोड, माढोता (जबलपुर)
  • तन्मय विश्वकर्मा (19), पिता- अमन, खटीक मोहल्ला, घामापुर (जबलपुर)
  • अनुसूइया यादव (55), पति- धर्मपाल, चित्रकूट, मानिकपुर (यूपी)
  • सोनू यादव (26), पिता- श्रीपाल, चित्रकूट, मानिकपुर (यूपी)

चमश्दीदों ने बताया कि आग इतनी तेज थी कि पलभर में पूरे अस्पताल को अपनी चपेट में ले लिया। चश्मदीद के मुताबिक, कुछ लोग ऊपरी मंजिल से खिड़कियों से नीचे कूदे। नीचे गिरते ही उन्हें चोट लग गई। कई लोगों को घुटन होने लगी। इसके बाद पुलिस ने मोर्चा संभाला।