हिमाचल पुलिस में बड़ा फेरबदल | ये पांच सीनियर आईपीएस अफसर बने डीजी, 1 जनवरी 2026 से लागू होगी पदोन्नति

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) सरकार ने 1995 और 1996 बैच के पांच वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को डीजी रैंक में पदोन्नत किया है। यह पदोन्नति 1 जनवरी 2026 से प्रभावी होगी और पे मैट्रिक्स लेवल-16 के तहत वेतन मिलेगा।

शिमला 

शिमला की सत्ता और सिस्टम के गलियारों में खामोशी के साथ लेकिन असरदार फैसला हुआ है। हिमाचल प्रदेश सरकार ने पुलिस महकमे की शीर्ष परत को मजबूत करते हुए आईपीएस कैडर के पांच वरिष्ठ अधिकारियों को पुलिस महानिदेशक (डीजी) के पद पर पदोन्नति दे दी है। यह फैसला राज्यपाल की मंजूरी और स्क्रीनिंग कमेटी की सिफारिशों के बाद गृह विभाग की अधिसूचना के जरिए सामने आया है।

सरकारी आदेश के मुताबिक ये सभी पदोन्नतियां 1 जनवरी 2026 से प्रभावी मानी जाएंगी। जिन अधिकारियों को डीजी रैंक दी गई है, वे हिमाचल प्रदेश कैडर के 1995 और 1996 बैच से आते हैं और अब उन्हें पे मैट्रिक्स लेवल-16 में शामिल किया गया है, जहां वेतनमान 2.05 लाख से 2.24 लाख रुपये तक है।

टैरिफ की आंधी में भी भारत अडिग | ट्रंप के दबाव के बीच विश्व बैंक ने बढ़ाया ग्रोथ का अनुमान, 7.2% ग्रोथ के साथ भारत सबसे तेज़ दौड़ेगा

केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर रहते हुए भी डीजी रैंक

1995 बैच के आईपीएस अधिकारी सतिंदर पाल सिंह और एन. वेणुगोपाल, जो फिलहाल केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर तैनात हैं, को प्रॉफार्मा आधार पर डीजी पद पर पदोन्नति दी गई है। यानी भले ही वे राज्य में तैनात नहीं हैं, लेकिन रैंक और वेतन के स्तर पर उन्हें डीजी का दर्जा मिल गया है।

राज्य में तैनात अफसरों को नियमित पदोन्नति

1996 बैच की आईपीएस अधिकारी सतवंत अटल त्रिवेदी, जो वर्तमान में एडीजी-कमांडेंट जनरल, होमगार्ड, सिविल डिफेंस एवं फायर सर्विसेज के पद पर कार्यरत हैं, को नियमित आधार पर डीजी रैंक में प्रमोट किया गया है।

इसी बैच के अधिकारी अजय कुमार यादव, जो इस समय नई दिल्ली में प्रेजिडेंट कमिश्नर के रूप में कार्य कर रहे हैं, को भी नियमित डीजी पदोन्नति मिली है। वहीं हिमाचल प्रदेश में एडीजी, जेल एवं सुधार सेवा के पद पर तैनात अभिषेक त्रिवेदी को भी डीजी रैंक में शामिल किया गया है।

नई हवा खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

ठंड…

जनवरी की सैलरी में बड़ा ट्विस्ट! DA में 5% उछाल की आहट, 8वें वेतन आयोग की चाल से बढ़ेगा कर्मचारियों का ग्राफ

रेलवे बोर्ड का नया आदेश, परिवार की परिभाषा बदली; माता-पिता के बाद भी बेटियों के नाम जारी रहेंगे ये ख़ास लाभ

दुनिया के पानी में खामोश कातिल | ‘दिमाग खाने वाला अमीबा’ अब सिर्फ डरावनी कहानी नहीं, उभरता वैश्विक खतरा

‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।