रोहतक
हरियाणा (Haryana) के रोहतक (Rohtak) में दिल्ली मार्ग पर खरावड़ पुलिस चौकी से एक किलोमीटर दूर 31 जुलाई शनिवार को विस्फोट हो गया। विस्फोट में एक ग्रामीण के घायल हो जाने की सूचना है। उसे पीजीआई में दाखिल कराया गया है। ब्लास्ट (Blast) की आवाज सुनते ही इलाके के लोगों में हड़कंप मच गया। आईएमटी थाना पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है। शुरुआती जांच के अनुसार कम क्षमता का बम विस्फोट माना जा रहा है। स्वतंत्रता दिवस से पहले इस तरह का विस्फोट होने को गंभीर माना जा रहा है।
हैंडपंप के पास एक पॉलीथिन में रखा था विस्फोटक
खरावड गांव के सरपंच बिजेंद्र ने बताया कि रोहतक-दिल्ली हाईवे (Rohtak-Delhi Highway) पर स्थित खरावड़ गांव के नजदीक आईएमटी इलाके में सड़क किनारे पुलिस चौकी से एक किलोमीटर दूर एक हैंडपंप लगा हुआ है। शनिवार ग्रामीण घूमने गए थे। उन्होंने देखा हैंडपंप के पास एक पॉलीथिन रखी है। जब गांव का बिजली मिस्त्री राजकुमार उसे उठाकर देखने लगा तो अचानक विस्फोट हो गया। विस्फोट में राजकुमार बुरी तरह से घायल हो गया। चेहरे और हाथ पर भी गंभीर चोटें आई हैं।अन्य ग्रामीण बाल-बाल बचे। घायल ग्रामीण को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा
हरियाणा पुलिस का बम निरोधक दस्ता भी मौके पर पहुंच गया। पॉलीथिन में विस्फोटक होने की जांच की जा रही है। रोहतक एसपी राहुल शर्मा ने बताया कि पुलिस को जांच के दौरान घटनास्थल से एक क्षतिग्रस्त बैटरी एवं कुछ पतली तारें बरामद हुई हैं। एसपी ने कहा कि हमारी टीमें संदिग्ध सामान की जांच पड़ताल कर रही है। फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम को भी बुलाया गया है। उन्होंने खुफिया जांच एजेंसियों को भी इसकी सूचना दी है। उनका दावा है कि जल्दी ही पूरे मामले की जांच कर पता लगा लिया जाएगा।
1997 में भी शहर में हुए थे दो विस्फोट
इससे पहले शहर में 1997 में सिलसिलेवार ढंग से दो विस्फोट हुए थे। पहले पुरानी सब्जी मंडी में फड़ी पर विस्फोट हुआ। इसके बाद किला रोड पर रेहड़ी पर धमाके से दहशत फैल गई। जिला अदालत में अब भी यूपी निवासी अब्दुल करीम उर्फ टुंडा के खिलाफ केस चल रहा है। टुंडा गाजियाबाद की डासना जेल में न्यायिक हिरासत के चलते बंद है।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- भरतपुर, जयपुर और मथुरा: तीन शहरों से जुड़ी सविता से ललित बनने की कहानी: सहेली से प्यार, जेंडर चेंज और शादी की दास्तान | राजस्थान की अनोखी प्रेम कहानी ने मचाई सनसनी
- एम.एस.जे.कॉलेज में मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस
- खून से लिखी गई बर्बरता की कहानी: जीजा ने वकील को अगवा कर स्कॉर्पियो से कुचलकर मौत के घाट उतारा | वजह जानकर दहल जाएगा दिल
- घघवाड़ी के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय के वार्षिक उत्सव में बच्चों ने दी भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुति
- गणतंत्र दिवस-2025: आईजी सत्येंद्र सिंह को राष्ट्रपति पुलिस पदक व आईजी विकास कुमार सहित 16 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को पुलिस पदक की घोषणा | यहां देखें पूरी लिस्ट
- पद्म पुरस्कार 2025: देश के रत्नों को सम्मान, 91 हस्तियों को मिला पद्म श्री | यहां देखें पूरी लिस्ट
- मैनापुरा स्कूल में वार्षिक उत्सव, भामाशाहों ने उठाए मदद को हाथ
- शिवानी दायमा बनीं भरतपुर बीजेपी की नई जिलाध्यक्ष, संगठन को मिली युवा ऊर्जा
- रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय में मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस