दिल दहला देने वाली घटना: तीन बच्चों की हत्या कर फांसी पर लटकी मां, चारों की मौत

चित्तौड़गढ़ 

राजस्थान से दिल को दहला देने वाली खबर आ रही है एक महिला ने पहले 3, 5 और 7 साल के अपने बच्चों को फांसी पर लटकाया और फिर खुद भी फंदे से झूल गई चारों की मौत हो गई है

रोंगटे खड़ा करा देने वाली यह घटना बुधवार देर रात को चित्तौड़गढ़ जिले के कपासन थाना क्षेत्र में हुई जहां एक मां ने अपनी तीन संतानों के साथ फांसी पर लटक कर जान दे दी। अभी आत्महत्या की वजह पता नहीं चली है, लेकिन प्रारम्भिक सूचनाओं में बताया जा रहा है कि महिला ने पारिवारिक कलह के कारण यह कदम उठाया सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर  पहुंची एफएसएल टीम को मौके पर बुला कर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं

मृतकों की पहचान भूरालाल की पत्नी रूपा (28), पुत्री शिवानी (07), रितेश (05) और किरण (03) के रूप में हुई है कपासन  पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र में काछिया खेड़ी गांव के मार्ग पर स्थित आरएनटी पोल्ट्री फार्म को एक महिला व तीन बच्चों के फांसी पर लटके होने की जानकारी  मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और उच्च अधिकारियों को सूचना देते हुए जांच शुरू की

शवों को कब्जे में लेकर फॉर्म पर लगे सीसीटीवी कैमरों को देखा गया। इसमें मां तीनों बच्चों को फंदे पर लटकाते दिख रही है। मामले में मृतका के पति रतलाम के शिवगढ़ के रहने वाले भूरा लाल से पूछताछ की गई।

टिन शेड पर रस्सी का फंदा जिससे लटक कर महिला ने दी जान

पुलिस की जांच में सामने आया है कि रतलाम जिले में रहने वाले भूरालाल आदिवासी करीब 7 साल से काछिया खेड़ी रोड पर स्थित आरएनटी पोल्ट्री फार्म पर रह कर कार्य कर रहा था बुधवार रात वो किसी काम से बाहर गया हुआ था देर रात को पुनः लौटा तो पत्नी तथा तीनों बच्चे फंदे पर लटके हुए थे पुलिस के अनुसार ऐसी आशंका है कि पहले रूपा ने तीनों बच्चों को फांसी पर लटकाया और बाद में आत्महत्या कर लीपुलिस ने चारों शव उतरवा कर कपासन चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया हैं। रतलाम से महिला के पीहर और ससुराल पक्ष को बुलाया गया। परिवार के आने के बाद ही पोस्टमार्टम किया जाएगा।

सीनियर एडवोकेट डेसिग्नेशन प्रक्रिया के लिए सुप्रीम कोर्ट ने दी नई व्यवस्था, जानिए अब कैसे मिलेंगे अंक

RBI ने दिया बड़ा झटका, रेपो रेट बढ़ा, अब आपके लोन की भी बढ़ जाएगी EMI

कर्मचारियों-पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर: सुप्रीम कोर्ट ने दिया अहम फैसला, करोड़ों को मिलेगा लाभ

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों का जुलाई में DA बढ़ना पक्का, इतनी हो सकती है बढ़ोतरी

नहीं आएगा नया वेतन आयोग! सैलरी बढ़ाने का आ सकता है नया फॉर्मूला

अफसरों की बेरुखी से अटक गई हजारों रेलकर्मियों की पदोन्नति, रेलवे बोर्ड ने जताई नाराजगी