Good News: मानसून ने दी 72 घंटे पहले दस्तक, अंडमान सागर के तट पर पहुंचा | जानें आपके प्रदेश में कब तक आएगा

नई दिल्ली 

Monsoon 2024: प्रचंड गर्मी से परेशान लोगों के लिए अच्छी खबर है। मानसून ने इस बार 72 घंटे पहले ही भारत में दस्तक दे दी है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की खबर है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून रविवार को दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक पहुंच गया है। 31 मई तक यह केरल पहुंच जाएगा। मौसम विभाग ने इस बार सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना जताई है। इस बीच राजस्थान में भीषण गर्मी के बीच जयपुर के मौसम विज्ञान केंद्र ने राजधानी जयपुर सहित राज्य के 19 जिलों में तेज अंधड़ व हल्की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

भरतपुर राजघराने में ‘राजा-रानी’ की लड़ाई, दिव्या बोलीं- मैंने मुंह खोला तो… देखें ये वीडियो | विश्वेन्द्र सिंह ने लगाया था आरोप; पत्नी मारती है, भरपेट खाना भी नहीं देती…

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि अमूमन यहां मानसून 22 मई को पहुंचता है लेकिन इस बार 72 घंटे पहले 19 मई को ही पहुंच गया है। अगर इसी गति से मानसून चलता रहा तो केरल में भी मानसून तीन दिन पहले प्रवेश कर जाएगा।

आगरा के जूता कारोबारी के IT की रेड, 60 करोड़ कैश बरामद | बेड-गद्दों में छिपाए थे नोट

मानूसन से पहले मौसम विभाग ने बताया है कि केरल,तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और माहे में 19 और 20 मई 2024 को अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा (204.5 मिलीमीटर से अधिक) होने की संभावना जताई है। इसके कारण रेड अलर्ट जारी किया है। दक्षिण-पश्चिम मानसून 31 मई को केरल पहुंचने का अनुमान है।

इसके साथ ही तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में 18 और 22 मई को अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा (115.5-204.5 मिलीमीटर) होने की संभावना है और 21 मई 2024 को अलग-अलग स्थानों पर अत्यंत भारी वर्षा (204.5 मिलीमीटर से अधिक) होने की संभावना है। इसके कारण यहां आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। आंतरिक दक्षिणी कर्नाटक में 19-20 मई को भारी से बहुत भारी वर्षा (115.5-204.5 मिलीमीटर) होने की पूर्ण संभावना है।

इसके अलावा केरल में 22 मई को अलग-अलग स्थानों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है और 21 मई 2024 को अलग-अलग स्थानों पर अत्यंत भारी वर्षा (204.5 मिलीमीटर से अधिक) होने की संभावना है। मेघालय में 19 और 20 मई को अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा (115.5-204.5 मिलीमीटर) होने की संभावना है। रायलसीमा में 17 मई, 2024 को भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।

किस राज्य में कब आएगा मानसून
IMD के अनुसार, मानसून के मध्य प्रदेश में 16 से 21 जून और राजस्थान में 25 जून से 6 जुलाई तक पहुंचने के आसार हैं। यूपी में 18 से 25 जून और बिहार-झारखंड में 18 जून तक पहुंच जाएगा। इस साल मानसून सामान्य तारीख से पहले ही केरल दस्तक दे सकता है। केरल में मानसून आने की सामान्य तारीख 1 जून है। घोषित तारीख में 4 दिन कम या ज्यादा होने की गुंजाइश रखी गई है। यानी मानसून 28 मई से 3 जून के बीच कभी भी आ सकता है।

राजस्थान में येलो अलर्ट जारी
राजस्थान में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने तात्कालिक चेतावनी जारी की है। जिसमें विभाग ने राजधानी जयपुर सहित राज्य के 19 जिलों में तेज अंधड़ व हल्की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र ने जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, टॉक, बीकानेर झुंझुनूं, चूरू, सीकर, नागौर, जोधपुर पाली, अजमेर, भीलवाड़ा चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, जिलों और आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं पर तेज सतही हवाओं (20-30 किमी प्रति घंटे) व मेघगर्जन/आकाशीय बिजली के साथ तेज़ अंधड़ (अपेक्षित हवा की गति 40-50Kmph gusty up to 80Kmph) हल्की वर्षा होने की संभावना की चेतावनी जारी की है।

IMD के अनुसार इस साल 106% यानी 87 सेंटीमीटर बारिश हो सकती है। देश में इस साल सामान्य से बेहतर मानसून रहेगा। मौसम विभाग (IMD) 104 से 110 फीसदी के बीच बारिश को सामान्य से बेहतर मानता है। यह फसलों के लिए अच्छा संकेत है। खरीफ की फसलें सामान्य मानसूनी बारिश पर निर्भर करती हैं।

नई हवा’ की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

भरतपुर राजघराने में ‘राजा-रानी’ की लड़ाई, दिव्या बोलीं- मैंने मुंह खोला तो… देखें ये वीडियो | विश्वेन्द्र सिंह ने लगाया था आरोप; पत्नी मारती है, भरपेट खाना भी नहीं देती…

ACB का बड़ा एक्शन; सड़क पर वसूली कर रहा था परिवहन विभाग का उड़न दस्ता, पूरी टीम को पकड़ा | हिरासत में लिए परिवहन निरीक्षक और पांच गार्ड्स

आगरा के जूता कारोबारी के IT की रेड, 60 करोड़ कैश बरामद | बेड-गद्दों में छिपाए थे नोट

जिस पिता का बनवा लिया था मृत्यु प्रमाण पत्र, वह 30 साल बाद अपनाघर में मिला | पिता-पुत्रों का भावुक मिलन | पत्नी वियोग में खो बैठे थे मानसिक संतुलन

SEBI ने बदल दिया ये खास नियम, म्‍यूचुअल फंड में निवेश करने वालों को मिली बड़ी राहत

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें