जोधपुर
इस समय मुख्यमंत्री शोक गहलोत के गृह जिले जोधपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जिले के ओसियां थाना क्षेत्र में बुधवार तड़के एक ही परिवार के चार लोगों की गला रेत कर उस समय जघन्य हत्या कर दी गई जब वे गहरी नींद में सो रहे थे। यही नहीं हत्यारों ने चारों को घसीट कर आंगन में लाकर पटक दिया और जला दिया। हत्यारों ने छह माह की मासूम को भी नहीं बख्शा। हत्या की इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। हत्या की वजह अभी सामने नहीं आई है।
घटना ओसियां थानांतर्गत रामनगर ग्राम पंचायत की गंगाणियों की ढाणी की है जहां एक परिवार के चार सदस्यों की हत्या कर दी गई। मृतकों की पहचान परिवार के मुखिया पूनाराम बैरड़ (55), उसकी पत्नी भंवरी देवी (50), पुत्रवधु धापू (24) और छह महीने की पोती मनीषा के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। मौके पर एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है।

पुलिस को मौके पर तीन लोगों के शव अधजली हालत में मिले हैं जबकि छह माह की मासूम मनीषा आग में जलकर राख हो गई। बताया जा रहा है कि हत्यारों पूरे परिवार की सोते समय काट डाला और फिरघसीटकर आंगन में लाए और आग लगा दी। आज सुबह गांव के लोगों ने घर से धुआं उठते देखा और जब मौके पर जाकर देखा तो उनकी चीख निकल गई। आंगन में चार लाशें जली पड़ी थीं। इनमें छह महीने की बच्ची का शव भी था, जो लगभग पूरी तरह जल चुका था। अन्य शव अधजली हालत में थे। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है।
लोगों का कहना है कि मृतक परिवार खेती किसानी का काम करता था। अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि इस वारदात को किसने और क्यों अंजाम दिया। बदमाश कहां से आए थे, कितने लोग थे, और किस हथियार से हत्या को अंजाम दिया। पुलिस फिलहाल इन सब एंगल से जांच में जुटी है। घटना को लेकर आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।
‘नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
UPA ने उतारा पुराना चोला, अब बना ‘INDIA’ | 26 विपक्षी दलों की मीटिंग के बाद खरगे ने किया ऐलान
कुलदीप हत्याकांड का VIDEO आया सामने, बदहवास भागते दिखे यात्री
राजस्थान हाईकोर्ट ने इन पदों के लिए निकाली भर्ती, इस डेट तक कर अप्लाई