अब यूपी और उत्तराखण्ड में हाथी साइकिल पर नहीं बैठेगा। इसकी घोषणा बसपा सुप्रीमो सुश्री मायावती मीडिया से बातचीत के दौरान की। उन्होंने कहा कि बसपा 2022 में होने वाले उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड विधानसभा के चुनाव अकेले ही लड़ेगी।
मायावती ने कहा है कि अगले विधानसभा चुनाव में बीएसपी किसी से भी दल से कोई तालमेल नहीं करेगी। मायावती ने कहा कि जब भी हमने गठबंधन किया बसपा को नुकसान उठाना पड़ा। अब ऐसा नहीं होगा। मायावती ने मीडिया से कहा कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी अकेले अपने बलबूते पर चुनाव लड़ेगी और अपनी सरकार बनाएगी।
उल्लेखनीय है कि साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में यूपी में समाजवादी पार्टी और बसपा ने एक साथ मिलकर चुनाव लड़ा था लेकिन दोनों ही दलों को एक होने के बाद भी करारी हार का सामना करना पड़ा था।
प्रतिक्रिया देने के लिए ईमेल करें : ok@naihawa.com