PMC Bank Scam: आखिर लौटाने पड़े संजय राउत की पत्नी को लोन के 55 लाख

नई दिल्ली


 

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

पीएमसी बैंक घोटाले केस में  शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत  की पत्नी वर्षा राउत (Varsha Raut) को आखिरकार लोन के पैसे लौटाने पड़ गए।

उल्लेखनीय है कि पीएमसी घोटाले के मामले में  प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने राउत की पत्नी वर्षा राउत को पूछताछ के लिए समन भेजा था। इस बीच दावा किया जा रहा है कि संजय राउत की पत्नी वर्षा ने जो 55 लाख लिए थे वो अब उन्होंने वापस लौटा दिए हैं।  पीएमसी बैंक घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने संजय राउत के करीबी प्रवीण राउत की करीब 72 करोड़ की संपत्ति कुर्क की थी। प्रवर्तन निदेशालय ने यह खुलासा भी किया है कि संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत, प्रवीण राउत की कंस्ट्रक्शन कंपनी ‘अवनी’ में भी पार्टनर हैं।

BJP ने कहा- हिसाब भी देना पड़ेगा
इस बीच भाजपा नेता किरीट सोमैया (BJP leader Kirit Somaiya) ने शिवसेना पर तंज कसते हुए ट्वीट किया ‘संजय राउत कहते हैं कि उनकी पत्नी ने सारा पैसा लौटा दिया है। हिसाब तो देना ही होगा।’ सौमेया ने आगे लिखा, ‘आखिर में संजय राउत साहब को पैसा वापस करना ही पड़ा, लेकिन हिसाब भी देना ही पड़ेगा।’


 

BRIEF

    • शिवसेना सांसद संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत ने फ्रेंडली लोन के रूप में माधुरी राउत से लिए थे 55 लाख।

    • माधुरी राउत ने दो किस्तों में वर्षा को दिए थे यह पैसे

    • वर्षा राउत से ईडी ने इस मामले में पूछताछ भी की थी

    • वर्षा राउत को प्रवर्तन निदेशालय दोबारा पूछताछ के लिए बुला सकता है




प्रतिक्रिया देने के लिए ईमेल करें  : ok@naihawa.com

 


SHARE THIS TOPIC WITH YOUR FREINDS