औरंगाबाद (बिहार)
बिहार के औरंगाबाद से इस वक्त की सबड़े बड़ी खबर आ रही है। बारूण थाना क्षेत्र में अपराधियों ने पुलिस को कड़ी चुनौती देते हुए पेट्रोल पंप कर्मी को गोली मार 42 लाख रुपए लूट लिए। इस वारदात को 2 बाइक पर सवार 4 अपराधियों ने पिस्टल की नोंक पर अंजाम दिया। वे अंधाधुंध फायरिंग करते हुए फरार ही गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के हाथ-पांव फूल गए।
घायल कैशियर को सदर अस्पताल इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जिसके बाद डॉक्टरों ने मामला बिगड़ता देख जमुहार नारायणा अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई।
पुलिस के अनुसार घायल झारखंड के जपला गांव सोनवर्षा निवासी रामनिवास सिंह ने बताया कि वह रेडियंट सिक्योरिटी कंपनी के तहत रिलायंस पेट्रोल पंप में काम करते हैं। सिरिस स्थित रिलांइस पेट्रोल पंप में मेरी ड्यूटी लगी थी। वह पेट्रोल पंप के पैसों को बैंक में जमा करने जा रहा था। 12 बजे के आसपास अपने एक सहयोगी अरुण कुमार के साथ डेहरी पंजाब नेशनल बैंक में करीब 42 लाख रुपए लेकर निकला था। तभी 2 मोटरसाइकिल सवार चार अपराधियों ने पिस्टल निकाल मेरे बाएं हाथ में बंदूक सटा पैसे देने की बात कही। इसी दौरान छीनाझपटी में उसने गोली चला दी और बैग से 42 लाख रुपए लेकर फरार हो गए।
32 लाख रुपए बरामद
घटना के बाद अपराधी पैसे लेकर जम्होर थाना के मोरडिहरी गांव होते हुए भाग रहे थे। इसी दौरान जम्होर पुलिस वाहन जांच अभियान चला रहे थे। वाहन जांच देख अपराधी पक्की सड़क छोड़ कच्ची सड़क से भागने लगे। तभी पुलिस को शक हुआ। फिर पुलिस ने अपराधियों का पीछा करने लगे। तभी अपराधी रुपये से भरा बैग फेंक कर भाग गए। पुलिस ने करीब 32 लाख रुपये बरामद किया है। एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने बताया कि अपराधी भागते समय बैग से करीब नौ लाख रुपए निकालकर फरार हो गए। इतना ही नहीं भागते समय अपराधी पहचान छुपाने को जो कपड़ा पहने था उसे भी फाड़ कर फेंक दिया और बनियान पर ही भाग निकलें।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- वाणिज्य कर विभाग का सहायक आयुक्त 8 लाख रुपए की घूस लेते हुए गिरफ्तार | टैक्स लायबिलिटी कम करने के एवज में की थी रिश्वत की डिमांड
- Good News: राजस्थान में होगी 1220 चिकित्सकों की भर्ती, नोटिफिकेशन जारी | इस डेट से करें अप्लाई
- सरकार के एक इस आदेश से राजस्थान के 5 लाख पेंशनर्स को मिली बड़ी राहत | जानें क्या हैं आदेश
- PNB वालों ने थमा दी गलत लॉकर की चाबी, गहने लेकर फरार हो गईं मां-बेटी
- Sawai Madhopur News: बालिकाओं को वितरित किए सेनेटरी नैपकिन
- बंगाल की खाड़ी में बना डिप्रेशन अब डीप डिप्रेशन में तब्दील, फिर होगी राजस्थान में भारी बारिश | इन संभागों के लिए जारी हुआ डबल अलर्ट
- दी डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन जयपुर की सामूहिक गोठ का आयोजन
- भरतपुर टीम का राज्यस्तरीय अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश | आशीष प्रजापत की घातक गेंदबाज़ी के सामने बीकानेर ढेर
- इन 7 IAS अफसरों को मिला अतिरिक्त चार्ज | कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश
- सीईएससी राजस्थान को मिला इकोनोमिक टाइम्स अवार्ड | बेस्ट ग्रीन इनोवेशन व छीजत नियंत्रण के लिए नवाजा