औरंगाबाद (बिहार)
बिहार के औरंगाबाद से इस वक्त की सबड़े बड़ी खबर आ रही है। बारूण थाना क्षेत्र में अपराधियों ने पुलिस को कड़ी चुनौती देते हुए पेट्रोल पंप कर्मी को गोली मार 42 लाख रुपए लूट लिए। इस वारदात को 2 बाइक पर सवार 4 अपराधियों ने पिस्टल की नोंक पर अंजाम दिया। वे अंधाधुंध फायरिंग करते हुए फरार ही गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के हाथ-पांव फूल गए।
घायल कैशियर को सदर अस्पताल इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जिसके बाद डॉक्टरों ने मामला बिगड़ता देख जमुहार नारायणा अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई।
पुलिस के अनुसार घायल झारखंड के जपला गांव सोनवर्षा निवासी रामनिवास सिंह ने बताया कि वह रेडियंट सिक्योरिटी कंपनी के तहत रिलायंस पेट्रोल पंप में काम करते हैं। सिरिस स्थित रिलांइस पेट्रोल पंप में मेरी ड्यूटी लगी थी। वह पेट्रोल पंप के पैसों को बैंक में जमा करने जा रहा था। 12 बजे के आसपास अपने एक सहयोगी अरुण कुमार के साथ डेहरी पंजाब नेशनल बैंक में करीब 42 लाख रुपए लेकर निकला था। तभी 2 मोटरसाइकिल सवार चार अपराधियों ने पिस्टल निकाल मेरे बाएं हाथ में बंदूक सटा पैसे देने की बात कही। इसी दौरान छीनाझपटी में उसने गोली चला दी और बैग से 42 लाख रुपए लेकर फरार हो गए।
32 लाख रुपए बरामद
घटना के बाद अपराधी पैसे लेकर जम्होर थाना के मोरडिहरी गांव होते हुए भाग रहे थे। इसी दौरान जम्होर पुलिस वाहन जांच अभियान चला रहे थे। वाहन जांच देख अपराधी पक्की सड़क छोड़ कच्ची सड़क से भागने लगे। तभी पुलिस को शक हुआ। फिर पुलिस ने अपराधियों का पीछा करने लगे। तभी अपराधी रुपये से भरा बैग फेंक कर भाग गए। पुलिस ने करीब 32 लाख रुपये बरामद किया है। एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने बताया कि अपराधी भागते समय बैग से करीब नौ लाख रुपए निकालकर फरार हो गए। इतना ही नहीं भागते समय अपराधी पहचान छुपाने को जो कपड़ा पहने था उसे भी फाड़ कर फेंक दिया और बनियान पर ही भाग निकलें।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- भरतपुर, जयपुर और मथुरा: तीन शहरों से जुड़ी सविता से ललित बनने की कहानी: सहेली से प्यार, जेंडर चेंज और शादी की दास्तान | राजस्थान की अनोखी प्रेम कहानी ने मचाई सनसनी
- एम.एस.जे.कॉलेज में मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस
- खून से लिखी गई बर्बरता की कहानी: जीजा ने वकील को अगवा कर स्कॉर्पियो से कुचलकर मौत के घाट उतारा | वजह जानकर दहल जाएगा दिल
- घघवाड़ी के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय के वार्षिक उत्सव में बच्चों ने दी भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुति
- गणतंत्र दिवस-2025: आईजी सत्येंद्र सिंह को राष्ट्रपति पुलिस पदक व आईजी विकास कुमार सहित 16 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को पुलिस पदक की घोषणा | यहां देखें पूरी लिस्ट
- पद्म पुरस्कार 2025: देश के रत्नों को सम्मान, 91 हस्तियों को मिला पद्म श्री | यहां देखें पूरी लिस्ट
- मैनापुरा स्कूल में वार्षिक उत्सव, भामाशाहों ने उठाए मदद को हाथ
- शिवानी दायमा बनीं भरतपुर बीजेपी की नई जिलाध्यक्ष, संगठन को मिली युवा ऊर्जा
- रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय में मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस
- बहाल होगी समायोजित शिक्षाकर्मियों की पुरानी पेंशन योजना! सरकार ने समायोजित शिक्षाकर्मी संघ को दिए संकेत