करनाल
हरियाणा पुलिस ने करनाल में अमेरिका से ऑपरेट किए जा रहे फिरौती रैकेट का खुलासा किया है। गिरोह का मास्टरमाइंड असंध का निवासी दलेर सिंह है, जो कि अमेरिका में रहकर इस गिरोह को चला रहा था। इस गिरोह के सदस्य डॉक्टरों को फोन पर धमकाते थे और लाखों की फिरौती वसूलते थे। मामले की जांच में जुटी करनाल पुलिस की सीआईए टीम ने गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से करीब 42 लाख की नकदी बरामद की है। आरोपियों ने पूछताछ के दौरान कई बड़े खुलासे किए हैं।
यह है पूरा मामला
करनाल जिले के असंध इलाके में निजी अस्पताल चला रहे डा. राजेश और डा. संदीप को बीते जून माह में गिरोह के लोगों ने फोन पर जान से मारने की धमकी देते हुए फिरौती मांगी थी। सीआईए की टीम ने 5 जुलाई को दिल्ली से दो आरोपियों को 15 लाख की फिरौती लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिए। रिमांड के दौरान तीसरे आरोपी के बारे में खुलासा हुआ।
पुलिस ने तीसरे आरोपी को भी धर दबोचा। इसके बाद इनसे पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। जानकारी में आया कि असंध निवासी दलेर सिंह अमेरिका से इस गिरोह को चला रहा है और उसी ने ही डॉक्टरों को फोन कॉल के जरिये धमकाया था और फिरौती की रकम तय की थी।
पैसा इतना इकट्ठा हो जाता था कि रखनी पड़ी नोट गिनने के मशीन
पुलिस ने इस मामले में तीनों आरोपियों से फिरौती के रूप में लिए15 लाख के साथ 27 लाख की नकदी बरामद की। इन बदमाशों के पास इतना ज्यादा पैसा इकट्ठा हो जाता था कि इन्होंने अपनी नोट गिनने वाली मशीन तक रखी हुई थी, जिसे पुलिस ने बरामद किया। आरोपी तीनों ही दलेर के लिए काम कर रहे थे और वसूली की गई रकम हवाला के जरिए पहुंचाते थे।
आरोपियों की पहचान गुजरात के बासपा (पट्टन) निवासी जयदेव कुमार, गांव कन्थर्नी (मेहसाना) निवासी महेंद्र और उत्तर प्रदेश के बिलासपुर (रामपुर) निवासी नवनीत सक्सेना के रूप में हुई है। सीआईए-2 के इंचार्ज सुरेंद्र सिंह ने बताया कि दिलेर सिंह ने 23 जून को असंध के डॉक्टर राजेश से 20 लाख रुपए मांगे थे, वहीं तीन दिन बाद 26 जून को एक और डॉक्टर संदीप से भी 20 लाख रुपए की मांग की गई।
अमेरिका में बैठे दलेर का आतंक यहां तक
पुलिस ने बताया कि दलेर जो अमेरिका में अवैध रुप से रह रहा है, वह इस रैकेट का मास्टर माइंड है। दलेर कई आपराधिक वारदातों में शामिल रह चुका है। पिछले 2 साल से वह अमेरिका में बैठकर फोन करके ही लोगों को जान से मारने की धमकी देकर अपने साथियों के जरिए फिरौती ले रहा था। पुलिस ने कहा कि दलेर के रैकेट में शामिल अन्य लोग जो उन्हें सिम कार्ड उपलब्ध करवाते थे और लोगों की रेकी करते थे उनकी धर पकड़ भी की जाएगी। अमेरिका से दलेर की गिरफ्तारी के लिए रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया जाएगा।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- latest weather Update: राजस्थान में चक्रवाती तूफ़ान ने मचाई भारी तबाही, पाकिस्तान से सटे जिलों में बड़ा नुकसान, वीडियो में देखिए डरावना मंजर | अगले तीन दिन इन पांच संभागों में आएगा तूफान
- राजस्थान के गांधी मास्टर आदित्येंद्र का 25वीं पुण्य तिथि पर भावपूर्ण स्मरण | डीग के राजकीय महाविद्यालय में पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने किया प्रतिमा का अनावरण | भरतपुर में भी मनाई पुण्य तिथि
- भरतपुर: भारतीय खेल प्राधिकरण बेंगलुरु के प्रशिक्षक ने टाईगर क्लब में दिया प्रशिक्षण
- राजस्थान में कुछ ही घंटों में आ रहा है खतरनाक तूफान, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट | ये जिले होंगे प्रभावित | तीस जून को भी नया विक्षोभ होगा एक्टिव
- इस सरकारी यूनिवर्सिटी में निकली असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर बम्पर भर्ती | देखिए डिटेल
- दसवीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट को लेकर आई ये खबर, शिक्षा मंत्री के फेक ट्विटर अकाउंट से वायरल हुई सूचना ने स्टूडेंट्स को किया परेशान | बोर्ड ने दी ये सफाई
- तैश में आए विधायक, तहसीलदार को थप्पड़ दिखाकर धमकाया | तेरी अक्ल- मेरी अक्ल पर बढ़ी तकरार हाथापाई तक पहुंची, फिर हुआ ये
- नगर पालिका सफाई कर्मचारी ने 80 हजार के नाश्ते के बिल पास कराने की ली गारंटी, रिश्वत लेते हुए ACB ने दबोच लिया | किसके लिए ली दलाली; इसकी होगी जांच