घटना सोमवार सुबह 10.30 बजे की है। छलेसर के पास हाईवे पर हर्षवर्धन शर्मा के राज आटो मोबाइल्स पेट्रोल पंप पर छलेसर निवासी कर्मचारी विशन सिंह पेट्रोल पंप का कैश एक बैग में भरकर इसे संजय प्लेस स्थित SBI में जमा कराने बाइक से जा रहे थे। बैग में सवा पांच लाख रुपए थे। छलेसर फ्लाई ओवर से आगरा की ओर जाने वाले रास्ते पर रसोई रतन रेस्टोरेंट के पास पहले से घात लगाए बदमाशों ने विशन को रोक लिया। उनके बाइक लगाते ही बदमाशों ने कनपटी पर रिवाल्वर लगा दिया और बैग लूटकर भाग गए।