बिहार में बड़ा हादसा: बिजली गिरने से एक ही परिवार के चार बच्चों सहित पांच की मौत

सहरसा 

बिहार के सहरसा में एक परिवार पर प्राकृतिक आपदा कहर बनकर आई। सोमवार को आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के बच्चों और एक वृद्ध महिला की मौत हो गई। घटना सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड की सरोजा पंचायत स्थित चकमाका पावर हाउस के पास की है। मृतक बच्चे की वृद्ध महिला रिश्ते में दादी लगती थी। इनके साथ गए दो बच्चे जख्मी होकर इलाजरत हैं।दोपहर में महिला अपने परिवार के 6 बच्चों के साथ मूंग तोड़ने खेत पर गई थी, तभी अचानक खेत में ठनका गिर गया और महिला समेत 6 बच्चे इसकी चपेट में आ गए। 4 बच्चों और महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 बच्चे बुरी तरह झुलस गए।

दोपहर करीब दो बजे आई तेज आंधी बारिश के बीच तेज आवाज व चमक के साथ आवाज कर रही आकाशीय बिजली से बचने के लिए बुजुर्ग महिला (दादी) सभी बच्चे के साथ निकटवर्ती एक आम के गाछी में शरण ली। लेकिन ईश्वर को कुछ और मंजूर था जिस आम के पेड़ नीचे सभी शरण लिए थे उसी पर ठनका गिर गया, हालांकि सभी ने बचने के लिए भागने का प्रयास किया पर ठनका की चपेट में आ गए। धीरे-धीरे एक-एक कर सभी ठनका की चपेट में आकर बगल के मूंग के खेत में गिरते चले गए। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। स्थानीय लोगों ने दोनों घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती करवाया। दोनों की हालत गंभीर है। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया।

मृतकों की पहचान फुलो राय की माता भगिया देवी (68), सुरेंद्र राय की बेटी मंजन कुमारी (14), वीरेंद्र राय की बेटी विमल कुमारी (13) व मनीषा कुमारी (12) और सकरा गांव निवासी लाल सिंह के पुत्र बादल कुमार (10) के रूप में हुई है। बादल दो दिन पहले अपने मौसा वीरेंद्र राय के घर आया था। वहीं, घायल दोनों भी बच्चे इसी परिवार के हैं।

परिवार वालों का कहना था कि करीब 10 दिन पहले ही मूंग की फसल पक चुकी थी, लेकिन खराब मौसम के कारण खेत में मूंग तोड़ने के लिए नहीं जा रहे थे। सोमवार को काफी कड़ी धूप निकली थी, जिसके बाद भगिया देवी बच्चों के साथ मूंग तोड़ने खेत गई। इसी दौरान अचानक बारिश होने लगी, जब तक भगिया देवी बच्चों को लेकर छिपने के लिए कहीं जातीं तब तक वज्रपात हो गया। इसमें भगिया देवी और 4 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई।

बलवाहाट ओपी प्रभारी गुड्‌डू कुमार ने बताया कि पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द मुआवजा राशि उपलब्ध करवा दी जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील है कि मौसम विभाग हर दिन मौसम को लेकर अलर्ट जारी करती है। लोग इसे ध्यान से सुनें और खराब मौसम की भविष्यवाणी पर अपने घरों से बिल्कुल नहीं निकलें।




 

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?