सहरसा
बिहार के सहरसा में एक परिवार पर प्राकृतिक आपदा कहर बनकर आई। सोमवार को आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के बच्चों और एक वृद्ध महिला की मौत हो गई। घटना सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड की सरोजा पंचायत स्थित चकमाका पावर हाउस के पास की है। मृतक बच्चे की वृद्ध महिला रिश्ते में दादी लगती थी। इनके साथ गए दो बच्चे जख्मी होकर इलाजरत हैं।दोपहर में महिला अपने परिवार के 6 बच्चों के साथ मूंग तोड़ने खेत पर गई थी, तभी अचानक खेत में ठनका गिर गया और महिला समेत 6 बच्चे इसकी चपेट में आ गए। 4 बच्चों और महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 बच्चे बुरी तरह झुलस गए।
दोपहर करीब दो बजे आई तेज आंधी बारिश के बीच तेज आवाज व चमक के साथ आवाज कर रही आकाशीय बिजली से बचने के लिए बुजुर्ग महिला (दादी) सभी बच्चे के साथ निकटवर्ती एक आम के गाछी में शरण ली। लेकिन ईश्वर को कुछ और मंजूर था जिस आम के पेड़ नीचे सभी शरण लिए थे उसी पर ठनका गिर गया, हालांकि सभी ने बचने के लिए भागने का प्रयास किया पर ठनका की चपेट में आ गए। धीरे-धीरे एक-एक कर सभी ठनका की चपेट में आकर बगल के मूंग के खेत में गिरते चले गए। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। स्थानीय लोगों ने दोनों घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती करवाया। दोनों की हालत गंभीर है। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया।
मृतकों की पहचान फुलो राय की माता भगिया देवी (68), सुरेंद्र राय की बेटी मंजन कुमारी (14), वीरेंद्र राय की बेटी विमल कुमारी (13) व मनीषा कुमारी (12) और सकरा गांव निवासी लाल सिंह के पुत्र बादल कुमार (10) के रूप में हुई है। बादल दो दिन पहले अपने मौसा वीरेंद्र राय के घर आया था। वहीं, घायल दोनों भी बच्चे इसी परिवार के हैं।
परिवार वालों का कहना था कि करीब 10 दिन पहले ही मूंग की फसल पक चुकी थी, लेकिन खराब मौसम के कारण खेत में मूंग तोड़ने के लिए नहीं जा रहे थे। सोमवार को काफी कड़ी धूप निकली थी, जिसके बाद भगिया देवी बच्चों के साथ मूंग तोड़ने खेत गई। इसी दौरान अचानक बारिश होने लगी, जब तक भगिया देवी बच्चों को लेकर छिपने के लिए कहीं जातीं तब तक वज्रपात हो गया। इसमें भगिया देवी और 4 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई।
बलवाहाट ओपी प्रभारी गुड्डू कुमार ने बताया कि पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द मुआवजा राशि उपलब्ध करवा दी जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील है कि मौसम विभाग हर दिन मौसम को लेकर अलर्ट जारी करती है। लोग इसे ध्यान से सुनें और खराब मौसम की भविष्यवाणी पर अपने घरों से बिल्कुल नहीं निकलें।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- latest weather Update: राजस्थान में चक्रवाती तूफ़ान ने मचाई भारी तबाही, पाकिस्तान से सटे जिलों में बड़ा नुकसान, वीडियो में देखिए डरावना मंजर | अगले तीन दिन इन पांच संभागों में आएगा तूफान
- राजस्थान के गांधी मास्टर आदित्येंद्र का 25वीं पुण्य तिथि पर भावपूर्ण स्मरण | डीग के राजकीय महाविद्यालय में पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने किया प्रतिमा का अनावरण | भरतपुर में भी मनाई पुण्य तिथि
- भरतपुर: भारतीय खेल प्राधिकरण बेंगलुरु के प्रशिक्षक ने टाईगर क्लब में दिया प्रशिक्षण
- राजस्थान में कुछ ही घंटों में आ रहा है खतरनाक तूफान, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट | ये जिले होंगे प्रभावित | तीस जून को भी नया विक्षोभ होगा एक्टिव
- इस सरकारी यूनिवर्सिटी में निकली असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर बम्पर भर्ती | देखिए डिटेल
- दसवीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट को लेकर आई ये खबर, शिक्षा मंत्री के फेक ट्विटर अकाउंट से वायरल हुई सूचना ने स्टूडेंट्स को किया परेशान | बोर्ड ने दी ये सफाई
- तैश में आए विधायक, तहसीलदार को थप्पड़ दिखाकर धमकाया | तेरी अक्ल- मेरी अक्ल पर बढ़ी तकरार हाथापाई तक पहुंची, फिर हुआ ये
- नगर पालिका सफाई कर्मचारी ने 80 हजार के नाश्ते के बिल पास कराने की ली गारंटी, रिश्वत लेते हुए ACB ने दबोच लिया | किसके लिए ली दलाली; इसकी होगी जांच
- नवगठित जिलों में शिक्षा विभाग के कार्यालय स्थापित करने की शुरू हुई कवायद | CBEO को दी ये जिम्मेदारी
- मथुरा में राजस्थान बार्डर पर UP पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, दो को पुलिस ने मारी गोली | नौ गिरफ्तार, भारी असलाह बरामद | एक बदमाश पर भरतपुर में भी है मुकदमा दर्ज