भरतपुर
अलवर की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने सोमवार शाम जिले के गोपालगढ़ थाने पर कार्रवाई कर थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह जाट व महिला रीडर सोनिया जाट को रंगे हाथ डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत लेते धरदबोचा। थानाधिकारी सुरेंद्र ने परिवादी से किसी मामले में उसके परिजनों के नाम निकलवाने के लिए रिश्वत मांगी थी। जिसकी शिकायत परिवादी ने अलवर ACB में की। एसीबी लगातार 5 दिनों से सत्यापन करवाने में लगी हुई थी। सत्यापन के समय पहले परिवादी से 10 लाख रुपए की मांग की गई। उसके बाद 5 लाख रुपए की डिमांड की गई, लेकिन उसके बाद एक लाख 50 हज़ार रूपये में पूरा मामला तय किया गया। इस दौरान ACB ने तीन बार घूसखोर पुलिस कर्मियों का सत्यापन करवाया।
दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले में पूछताछ जारी थी। रिश्वत राशि रीडर सोनिया ने क्वार्टर पर ली। उस समय थाना प्रभारी सुरेन्द्र वहां मौजूद थे। रिश्वत राशि एक प्रकरण में आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और परिवारी की मदद करने की एवज में ली थी। एसीबी की कार्रवाई से थाने पर हड़कंप मच गया और आसपास के लोग भी जानकारी करने पहुंच गए। एसीबी ने परिवादी को गोपनीय रखा है।
सूत्रों के अनुसार मामला इलाके के बिजासना क्रशर पर हाल में दो पक्षों में हुई मारपीट से जुड़ा होना बताया जा रहा है। एसीबी के एएसपी विजय सिंह ने बताया किमामले में थाना प्रभारी व उनकी रीडर सोनिया ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी व परिवादी की मदद करने का भरोसा देकर परिवादी से केस में 10 लाख रुपए की मांग की। जिस पर परिवादी ने ब्यूरो चौकी अलवर पर 23 जून को शिकायत दी।
रीडर सोनिया परिवादी से 5 लाख लेने पर अड़ी रही
एसीबी ने 24 जून को सत्यापन कराया जिसमें थाना पभारी ने 10 लाख की मांग की। परवादी द्वारा राशि कम करने की बात कही जिस पर जिस पर SHO की रीडर सोनिया परिवादी से 5 लाख रुपए लेने पर अड़ी रही। परिवादी के गुहार लगाने पर रीडर ने केस के लिए डेढ़ लाख रुपए देने की बात कहते हुए सौदा कर लिया। एसीबी टीम ने सोमवार शाम को गोपालगढ़ पहुंच गई और परिवादी को भेजा। थाना प्रभारी व सोनिया क्वार्टर पर मिले जिस पर परिवादी पक्ष के जमशेद ने रीडर को थाना प्रभारी के सामने 1.50 लाख रुपए दे दिए। इशारा मिलते ही टीम ने कार्रवाई कर रीडर से रिश्वत राशि बरामद कर ली। मौके पर थाना प्रभारी को भी पकड़ लिया।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- रेलवे में ‘रिश्वत की सुरंग’! करोड़ों के खेल में चीफ इंजीनियर फंसे, CBI ने दर्ज किया केस
- राजस्थान भाजपा में बगावत की आंधी! मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को पार्टी ने थमाया नोटिस, 3 दिन में देना होगा जवाब | बड़ा सवाल- इस्तीफा या उठेगा नया राजनीतिक तूफान?
- खुशहाल परिवार में कुछ ही घंटों में मौत का सन्नाटा, पहले मां-बेटे ने दी जान, फिर पति ने भी किया सुसाइड | पारिवारिक कलह का खौफनाक अंत
- जयपुर में खौफनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार ने छीना मां और दो बेटियों का जीवन
- जयपुर में गूंजेगी श्याम धुन, फूलों की होली से खिलेगा फागोत्सव | अग्रवाल समाज सेवा समिति, जगतपुरा का आयोजन
- जो सिखाते थे नियम, वही निकले बेईमान! यूनिवर्सिटी कुलपति का घोटाला बेनकाब, राज्यपाल ने कर दिया सस्पेंड
- भरतपुर के मेगा फ्लावर शो में खिला ‘प्रकृति का जादू’, फूलों की खुशबू में खोए दर्शक
- भरतपुर स्थापना दिवस 2025: ऐतिहासिक विरासत और गौरवशाली संस्कृति के रंग में रंगेगा लोहागढ़
- कोर्ट रूम में तंबाकू चबाने वाले जज की नौकरी बची, हाईकोर्ट ने बर्खास्तगी रद्द कर दी, बोले— ‘सजा कुछ और दो’
- बैंक बैलेंस देख उछले, फिर मैसेज पढ़ धड़ाम! कॉलेज प्रोफेसर्स को मिली ‘गलतफहमी वाली खुशी’