भरतपुर
गुर्जर आरक्षण को लेकर 10 जुलाई से आंदोलन शुरू करने की घोषणा पर विवाद खड़ा हो गया है। 10 जुलाई से आंदोलन शुरू करने के विषय पर चर्चा करने के लिए 28 जून को भरतपुर जिले के पीलूपुरा गांव में गूजरों की बैठक रखी गई थी। इस बैठक में कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला गुट और हिम्मत सिंह पाडली गुट आमने सामने हो गए। बैसला गुट इस बात को लेकर आंदोलन का विरोध करता रहा कि अभी कोरोना की गाइड लाइन के चलते इस तरह के आयोजन करना उचित नहीं है। वहीं हिम्मत सिंह पाडली गुट ने कहा कि सरकार ने हमारी मांगें नहीं मानी इसलिए 10 जुलाई को आंदोल का बिगुल फूंका जाएगा।
पीलूपुरा में हिम्मत सिंह पाडली गुट ने एक बैठक का आयोजन किया।किरोड़ी गुट ने बैठक का विरोध किया। बैठक में करीब 250 लोग जुटे। कोरोना महामारी में इतनी संख्या में लोगों के जुटने का बैसला गुप के लोगों ने विरोध किया और कहा कि पाडली अपने निजी स्वार्थ के लिए ऐसी बैठकें करते हैं।
हिम्मत सिंह का कहना था कि 31 अक्टूबर, 2020 को सरकार की मंत्रिमंडलीय उप समिति के साथ गूजर प्रतिनिधिमंडल की वार्ता हुई थी। इसमें रीट भर्ती MBC वर्ग के 372 पद और नर्सिंग भर्ती के 350 पदों का 7 दिन में कमेटी बनाकर निस्तारण करने की बात तय हुई थी। बाकी के 12 बिंदुओं पर हर महीने मंत्रिमंडलीय उपसमिति के साथ बैठक कर समझौता पत्र के बिंदुओं की प्रगति की समीक्षा करना तय हुआ था, लेकिन आज तक कोई भी समीक्षा बैठक नहीं हुई। साथ ही सरकार ने देवनारायण योजना में अभी तक कोई काम नहीं किया। इन सभी को लेकर समाज में रोष है। उन्होंने बताया कि बैठक में निर्णय किया गया कि सरकार समझौतों पर कोई ध्यान नहीं देगी तो 10 जुलाई को आंदोलन का बिगुल फूंका जाएगा।
बैसला गुट बोला जयपुर या कहीं और जाकर करें आंदोलन
बैसला गुट के नरोत्तम सिंह अड्डा ने कहा कि बैठक का विरोध इसलिए किया गया है क्योंकि कोरोना काल में गाइडलाइन के मुताबिक एक जगह इतनी संख्या में लोगों के इकट्ठा होने की अनुमति नहीं है। उसके बाद भी आज की बैठक में करीब 200 से 250 लोगों को एकत्र किया गया है। अगर पाडली ग्रुप को कोई आंदोलन करना है तो वे जयपुर या कहीं और जाकर आंदोलन करें। ग्रामीणों को इस बैठक की कोई सूचना नहीं थी। रविवार को हिम्मत सिंह पाडली ने ट्वीट कर आज की मीटिंग की सूचना दी और समाज के लोगों को इकट्ठा होने को कहा। हिम्मत सिंह पाडली अपने निजी स्वार्थ के लिए इस तरह की बैठक करते हैं।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- वसुंधरा राजे की प्रेशर पॉलिटिक्स शुरू: ‘टी’ पार्टी के बहाने शक्ति प्रदर्शन, दो दर्जन विधायक पहुंचे
- भरतपुर-डीग में कांग्रेस का सूपड़ा साफ़, भाजपा ने जीती सात में से पांच सीट, एक बागी भी जीता
- दौसा में इस बार पलट गई बाजी, कांग्रेस को मिली पांच में से सिर्फ एक सीट, दोनों केबिनेट मंत्री ममता भूपेश और परसादी लाल मीणा हारे | जानिए पांचों सीटों के नतीजे
- तीन राज्यों में भाजपा का जलवा, मोदी की गारंटी पर जताया भरोसा | राजस्थान-मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में भाजपा को मिला बड़ी कामयाबी, तेलंगाना ने थामा कांग्रेस का हाथ
- रेलवे के दो अधिकारियों सहित पांच गिरफ्तार, भारी रिश्वत के बदले कंपनी को पहुंचाया फायदा
- आगरा में भीषण सड़क हादसा, 5 की मौत, बच्चे का सिर धड़ से अलग हुआ | हादसा देख कांप उठे लोग
- राजस्थान में बसपा ने बदली रणनीति, अब उठाया ये बड़ा कदम | त्रिशंकु विधानसभा की आशंकाओं से घिरे हैं सभी दल
- सरपंच ने पट्टा जारी करने के एवज में मांगे 3.40 लाख, ACB ने 2.40 लाख लेते हुए दबोच लिया
- बैंक के असिस्टेंट मैनेजर ने फर्जकारी कर बनवाए क्रेडिट कार्ड, लोन उठाकर डकार गया 1 करोड़
- CBSE बोर्ड एग्जाम पर बड़ा अपडेट, 10वीं, 12वीं में नहीं मिलेगी कोई रैंक या डिवीजन, देखें नोटिस