Bank Strike 2022: टल गई बैंक कर्मचारियों की हड़ताल, जानिए अब कब होगी

नई दिल्ली 

सरकारी बैंकों के निजीकरण के खिलाफ देशभर में फरवरी में होने वाली बैंक कर्मचारियों की हड़ताल फ़िलहाल टल गई है

देशभर की केंद्रीय ट्रेड यूनियनों (Central Trade Unions) ने सरकार की नीतियों के खिलाफ पहले 23 और 24 फरवरी को देशव्यापी हड़ताल (Country-wide General Strike) बुलाई थी इसी दिन बैंक कर्मचारी भी हड़ताल (Bank Employees Strike) पर जाने वाले थे लेकिन Centre of Indian Trade Unions (CITU) ने जानकारी दी है कि अब ये हड़ताल 23 और 24 फरवरी को नहीं होगी। अब यह हड़ताल  मार्च में होगी  इसी के साथ बैंक एम्प्लॉइज फेडरेशन ऑफ इंडिया (BEFI) ने भी हड़ताल की तारीख मार्च तक बढ़ा दी है

अब हड़ताल 28 और 29 मार्च को
आपको बता दें कि सरकारी बैंकों के निजीकरण (Privatisation of Banks) के विरोध में इस हड़ताल का आह्वान किया गया था। अब ये हड़ताल 28 और 29 मार्च को होनी है। अन्य संगठन सरकारी लोक उपक्रमों (PSU) के प्राइवेटाइजेशन, नए श्रम कानून (New Labour Law) के विरोध में ये हड़ताल कर रहे हैं।
अभी  दिसंबर की 16 और 17 तारीख को बैंकों में हड़ताल रही और इससे करोड़ों रुपये का कामकाज प्रभावित हुआ था।

अब Jaipur Nagar Nigam में एसीबी का धावा, संविदाकर्मी को घूस लेते हुए दबोचा

बिहार में सात जजों के खिलाफ बड़ा एक्शन, सभी शक्तियां छीनीं, सुनवाई भी नहीं कर सकेंगे

उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में वोट डालने के लिए राजस्थान के इन कर्मचारियों को मिलेगा सवैतनिक मतदान अवकाश

REET-2021 Paper Leak Scam को लेकर विधान सभा में हंगामा, ‘रीट की CBI जांच करवाए सरकार’ बैनर  लेकर सदन में पहुंचे भाजपा विधायक

टोंक में PWD के कनिष्ठ सहायक ने किया सुसाइड, REET में पास करवाने के एवज में ले रखे थे 40 लाख, सुसाइड नोट में खोले दलालों के नाम, पुलिस ने SOG को अवगत कराया