छोटी दिवाली पर ‘विराट’ धमाका, पाकिस्तान को धूल चटाई, आखिरी गेंद पर जीता भारत

ध्रुव गुप्ता, खेल संवाददाता 

मेलबर्न में चल रहे  टी 20 वर्ल्ड कप के ग्रुप 2 के पहले मैच में छोटी दिवाली पर विराट कोहली का ‘विराट धमाका’ देखने को मिला। इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को धूल चटा दी। मैच के मध्य तक एकबार ऐसा लगा कि  मैच भारत के हाथ से फिसल गया, लेकिन विराट कोहली ने इसे पारी खेली कि पाकिस्तान को दिन में ही तारे नजर आने लगे।  भारत ने मैच की आखिरी गेंद पर जीत हासिल कर ली। जीत के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है

भारत ने अपना पहला मैच पाकिस्तान को 4 विकेट से हरा कर जीत लिया। जीत के हीरो विराट कोहली ने शानदार पारी खेली। उन्होंने 154 की स्ट्राइक रेट से 53 बाल में 4 छक्के और 6 चौकों की मदद से 82 रन बनाए। विराट कोहली ने वर्ल्ड कप में चेस करते हुए 18 में से 18 मैचेज में इंडिया को जीत दिलाई।

विराट कोहली अंत तक डेट रहे। भारत ने शरुआती पारी में जल्दी विकेट खो दी। भारत ने पहले 31 रन में 4 विकेट खो दिए। विराट ने पहले 25 गेंदों में 21 रन बनाए और बाकी 28 गेंदों में 61 रन बनाए और फिर हार्दिक और कोहली ने 113 रन 80 गेंदों में साझेदारी की।

पहले खेलते हुए पाकिस्तान ने मुश्किल पिच पर भारत को 160 रन का लक्ष्य दिया। मसूद ( 52) और इफ्तिकार ( 51) ने पाकिस्तान को एक फाइटिंग स्कोर तक पहुंचाया। भारत की तरफ से अर्शदीप ने बाबर, रिजवान  और आसिफ अली के महत्वपूर्ण 3 विकेट लिए। हार्दिक ने 3 विकेट और भुवनेश्वर, शमी ने 1 -1 विकेट लिया। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा कोहली ( 82*) और हार्दिक(40) ने  रन बनाए।

मैच का टर्निंग प्वाइंट
टीम इंडिया को 8 गेंदों में 28 रनों की जरूरत थी। 19th ओवर की आखरी 2 गेंदों में कोहली ने हैरिस रौफ की गेंद पर 2 शानदार छक्के लगाकर मैच को और रोमांचक बना दिया। आखरी ओवर की पहली गेंद में हार्दिक अपना पहला विकेट खो बैठे। 4 बाल में 15 रन चाहिए थे और नो बाल और वाइड की वजह से भारत आखिरी  गेंद तक गया। आखरी गेंद पर अश्विन ने एक चौका कवर्स के ऊपर  से विनिंग शॉट लगाकर भारत को जीत दिलाई।

भारत और पाकिस्तान वर्ल्ड कप में 13 बार आमने सामने आए और 12 बार भारत ने जीत दर्ज की और एक बार पाकिस्तान (2021) में जीता।

कोहली का टी 20 वर्ल्ड कप स्कोर
कोहली ने वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ 488 रन 81 की औसत से बनाए जिसमें उनके नाम 5 अर्धशतक हैं। और टी20 वर्ल्ड कप में 20 पारियों में 927 रन 84 की औसत से रन बनाए जिसमें उनके नाम 11 अर्धक्तक हैं। उनका यह टी20 वर्ल्ड कप का हाईएस्ट (82) स्कोर है। इससे पहले 2012 टी 20 वर्ल्ड कप में 81 का स्कोर था।

मैच के बाद कुछ अच्छे पल
हार्दिकइंटरव्यू देते वक्त भावुक हुए। उन्होंने अपने स्वर्गवासी पिता को याद किया और कहा कि वो आज जो कुछ भी हैं अपने पिता की वजह से हैं। उन्होंने उनको सहारा दिया और इस मुकाम तक पहुंचाया। मैच जीतने के बाद कोहली भी हुए भावुक और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पूर्व कप्तान कोहली कोअच्छे अंदाज में सिरहाना दिया।

आगरा में किडनैप के बाद चार साल के मासूम की निर्मम हत्या, सीने में दागी गोली | शव छिपाया; फिर घरवालों के साथ तलाशने का ड्रामा करता रहा आरोपी

स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टर्स और पैरा मेडिकल पदों पर होगी बम्पर भर्ती

रेलवे कर्मचारियों को तोहफा, 11 फीसदी को और मिलेगा प्रमोशन | अनुकंपा नियुक्तियों में भी आई तेजी

कर्मचारियों के लिए आई अच्छी खबर, जारी हुए AICPI आंकड़े, जनवरी 2023 में अब इतना बढ़ जाएगा DA, जानें डिटेल

रेलवे ने सीज की IRFC के CMD की पॉवर, घर को बना दिया सरकारी गेस्ट हाउस, खुद लेते थे 2 लाख किराया, सब्जी तक के पैसे सरकार से वसूले

प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के लिए निकली बम्पर वैकेंसी, जानिए डिटेल

सीनियर सिटीजन्स को घर पर ही बैंकिंग सेवाएं देने की तैयारी, जल्दी जारी हो सकता है नोटिफकेशन | डिटेल में जानिए क्या है पूरा प्लान

NTPC Recruitment 2022: एनटीपीसी में इंजीनियरिंग पदों पर बंपर भर्ती, नोटिफिकेशन जारी

राजस्थान में मेडिकल ऑफिसर की होगी बम्पर भर्ती, जारी हुआ नोटिफिकेशन, परीक्षा की डेट भी फिक्स

IMD Recruitment 2022: भारतीय मौसम विभाग में बंपर भर्तियां, फटाफट करें अप्लाई