पेरिस
भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024:) में अपने आखिरी ग्रुप मैच में ऑस्ट्रेलिया (Australia) को जोरदर मात दी। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से हरा दिया। इस मैच में भारत की ओर से अभिषेक (18वें मिनट) और कप्तान हरमनप्रीत सिंह (13वें एवं 33 मिनट) ने गोल दागे। वहीं कंगारू टीम की ओर से थॉमस क्रेग (25वें मिनट) और ब्लेक गोवर्स (55वें मिनट) ने स्कोर किए। भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने आखिरी बार 1972 में म्यूनिख ओलंपिक में ऑस्ट्रेलिया को हराया था।
NEET पेपर लीक को लेकर आया सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कही यह बड़ी बात
भारतीय हॉकी टीम ने 52 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को ओलंपिक गेम्स में हराया है। 1972 के म्यूनिख ओलंपिक के बाद यह पहली बार है जब भारत ने ओलंपिक में ऑस्ट्रेलिया को हराया है। भारत की कंगारू टीम के खिलाफ ये जीत काफी ऐताहिसक रही। भारतीय टीम पहले ही क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी थी। भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने आखिरी बार 1972 में म्यूनिख ओलंपिक में ऑस्ट्रेलिया को हराया था जब मुखबैन सिंह ने 3-1 की जीत में हैट्रिक बनाई थी। टर्फ पर ओलंपिक में ऑस्ट्रेलिया पर भारत की पहली जीत भी थी।
भारत ने की धमाकेदार शुरुआत
इस मुकाबले के पहले क्वार्टर में भारतीय टीम का दबदबा रहा और उसने दो गोल दागे। पहले अभिषेक ने फील्ड गोल किया। यह गोल जवाबी हमले से हुआ। पहले ललित उपाध्याय ने डी में प्रवेश किया और ऑस्ट्रेलियाई डिफेंस को चकमा दिया। फिर अभिषेक ने चार्टर की ओर गेंद को फ्लिक करते हुए गोल किया। फिर भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करके भारतीय टीम को 2-0 से आगे कर दिया।अभिषेक द्वारा 12वें मिनट में मैच का पहला गोल करने के बाद भारत के लिए ड्रैग-फ्लिकर हरमनप्रीत ने एक शॉर्ट कॉर्नर और एक पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला। इस बीच, थॉमस क्रेग और ब्लेक गोवर्स ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए गोल किये।
शुक्रवार को खेल की शुरुआत से ही भारतीय टीम मैदान पर बिल्कुल अलग नजर आ रही थी। वे ऑस्ट्रेलियाई सर्कल में घुसपैठ कर रहे थे और तीसरे मिनट में शमशेर सिंह ने गोल पर एक शॉट भी लगाया, जिसे गोलकीपर एंड्रयू चार्टर ने बचा लिया। हालाँकि, ऑस्ट्रेलिया ने पीआर श्रीजेश की पोस्ट पर भी कुछ शॉट टारगेट पर लगाए और अनुभवी ने उन सभी को बचाकर शुरुआती बढ़त से बचा लिया।
रविवार को होगा क्वार्टरफाइनल
पांच मैचों में 10 अंकों के साथ भारत पूल बी में दूसरे स्थान पर रहा और रविवार, 4 अगस्त को क्वार्टर फाइनल में खेलेगा, जहां उनका सामना ग्रेट ब्रिटेन से होने की संभावना है। पूल-बी में भारत के अलावा न्यूजीलैंड, अर्जेंटीना, आयरलैंड, बेल्जियम और ऑस्ट्रेलिया हैं। वहीं पूल-ए में नीदरलैंड्स, जर्मनी, ब्रिटेन, स्पेन, साउथ अफ्रीका और मेजबान देश फ्रांस शामिल हैं। दोनों ही ग्रुपों से चार-चार टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली हैं। पूल-बी में भारत दूसरे स्थान पर रहकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचा है। जबकि बेल्जियम पूल-बी में टॉप पर रहा। पूल-बी से ऑस्ट्रेलिया और अर्जेंटीना भी क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी है।
पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए भारतीय हॉकी टीम
- गोलकीपर: पी आर श्रीजेश
- डिफेंडर: जरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास, हरमनप्रीत सिंह, सुमित, संजय
- मिडफील्डर: राजकुमार पाल, शमशेर सिंह, मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, विवेक सागर प्रसाद
- फॉरवर्ड: अभिषेक, सुखजीत सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, मंदीप सिंह, गुरजंत सिंह
- वैकल्पिक खिलाड़ी : नीलकांत शर्मा, जुगराज सिंह, कृष्ण बहादुर पाठक
‘नई हवा’ की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
NEET पेपर लीक को लेकर आया सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कही यह बड़ी बात
8th Pay Commission: 8वां वेतन आयोग को लेकर सरकार का आया ये जवाब
इस यूनिवर्सिटी में निकली प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती | इस डेट तक करें अप्लाई
Good News: बजट से पहले केंद्र सरकार का तोहफा, EPF रेट को किया नोटिफाई | इतना मिलेगा ब्याज
सरकारी कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 536 पदों पर होगी भर्ती, आयोग को भेजी अभ्यर्थना
सरकारी कर्मचारियों के काम की खबर, सरकार ने GPF को लेकर किया ये ऐलान
सरकारी कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, बंद हुआ ये चार्ज, बढ़ जाएगी इन-हैंड सैलरी
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें