US University में अब जैन और हिन्दू धर्म की भी होगी पढ़ाई, पीठ स्थापित

वाशिंगटन |


 

अमेरिका की कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी में अब हिन्दू और जैन धर्म  पर भी अध्ययन किया जा सकेगा। इसके लिए वहां एक पीठ स्थापित की गई है। यह पीठ दो दर्जन भारतीयों के सहयोग से स्थापित की गई है। इसमें जैन और हिन्दू धर्म पर अध्ययन के कई कार्यक्रम होंगे।

इस पीठ में वर्तमान और भावी पीढ़ी को अहिंसा धर्म , न्याय और दर्शन का जैन और हिन्दू धर्मों के सन्दर्भ में अध्ययन का मौका मिलेगा।

पीठ इस विश्वविद्यालय के दर्शन विभाग के अन्तर्गत काम करेगी। 2021 की शुरुआत में पीठ के शुरू होने की उम्मीद है। पीठ के समर्थक जसवंत मोदी ने कहा कि भावी पीढ़ी इस पीठ में अध्ययन कर महात्मा गाँधी और मार्टिनलूथर किंग के सिद्धांतों का भी अध्ययन कर उनको विश्व में आगे बढ़ाएगी।




प्रतिक्रिया देने के लिए ईमेल करें  : ok@naihawa.com