विश्व पटल पर हिन्दू संस्कृति के प्रति रुझान तेजी से बढ़ रहा है। हाल ही में अमेरिका के ह्यूस्टन शहर में आयोजित एक समारोह में दस ऐसे भारतीय अमेरिकन को सम्मानित किया गया जिन्होंने अमेरिका में हिन्दू संस्कृति को बढ़ावा दिया और समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इन सभी को अपनी शुभकामनाएं दी हैं। हिंदूज ऑफ ग्रेटर ह्यूस्टन (HGH) के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी ने अपने शुभकामना संदेश में इस सम्मान को भारतीय प्रवासियों खास तौर पर युवाओं के लिए अपनी जड़ों से जुड़ाव को और मजबूत करने का अवसर बताया। मोदी ने कहा कि विजेता निश्चित रूप से हमारी शानदार पहचान की समृद्धि को खासतौर पर युवा पीढ़ी को बढ़ावा देने में मदद करेंगे। मोदी ने कहा कि भारतवंशी दुनिया के विभिन्न देशों में बसे हैं और भारत की गौरवशाली संस्कृति और परंपरा के दूत हैं। प्रेम ,सौहार्द करुणा और सनातन धर्म के दर्शन के साथ -साथ वे भारत के प्रकाशपुंज हैं। इसके सार्वभौमिक आकर्षण ने दुनिया के लोगों को आकर्षित किया है।
प्रतिक्रिया देने के लिए ईमेल करें : ok@naihawa.com