संघ का आरोप है कि राजस्थान सरकार सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद भी हठधर्मिता पर अड़ी हुई है। संगठन की इस मांग के समर्थन में आंदोलनकारियों ने अपने – अपने जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करते हुए जिला कलक्टर को ज्ञापन भी सौंपे। संघ के प्रदेश अध्यक्ष सरदार सिंह बुगालिया और प्रदेश महामंत्री शिव शंकर नागदा ने कहा कि सरकार हठधर्मिता त्यागे और मांगें पूरी करे।
समायोजित कर्मचारियों ने जयपुर में संभाग संयोजक गोपाल छंगाणी, संभाग प्रभारी जसवंत उदावत, प्रदेश संगठन मंत्री मनोहर सिंह , प्रदेश उपाध्यक्ष करन सिंह राव व आनन्द प्रकाश कल्ला और जिला अध्यक्ष निशी राठौड़, नागौर में जिलाध्यक्ष हरीश सोनी, सभाध्यक्ष उमाशँकर व्यास और संयोजक अमर सिंह के नेतृत्व में धरना दिया गया।
उदयपुर में धरने को वहां के जिलाध्यक्ष शिवशंकर नागदा,विधि सलाहकार महेशचंद्र सोनी,मुकेश वैष्णव,डा.शिव सिंह डुलावत, महेश झाला, रामप्रकाश बांगड,पुरुषोत्तम पाराशर,जगदीश गुप्ता , रुकमण काबरा, मीना मेहता,अलका माहुर आदि ने संबोधित किया।
बीकानेर में समायोजित शिक्षाकर्मी संघ जिला इकाई द्वारा जिला कलक्टर कार्यालय पर जिला अध्यक्ष सत्यप्रकाश बाना के नेतृत्व में धरना दिया गया।