नवलगढ़
कोरोना योद्धाओं और देश के वीर शहीदों की स्मृति में पोदार शिक्षण संस्थान समूह द्वारा वन महोत्सव सप्ताह (1 से 7 जुलाई 2021) के अवसर पर ऑनलाइन प्लांटेशन मोटिवेशन प्रोग्राम में US एवं UK के सहित देश के कुल 15 राज्य तथा 02 यू.टी. और राजस्थान के सभी जिलों के कुल 1021 संभागियों ने 5324 पौधों को रोपित करने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया
एपीटी ट्रस्ट के चेयरमैन कांतिकुमार पोदार एवं ट्रस्टी वेदिका पोदार की पर्यावरण संरक्षण एवं वृक्षारोपण के प्रति समर्पण भावना के अनुरूप पोदार महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, एन.सी.सी. एवं स्काउट इकाई के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम के उद्घाटन दिवस पर रोपित किए गए 51 पौधों को 1 जुलाई डॉक्टर दिवस के अवसर पर कोरोना योद्धाओं को समर्पित किया गया।
प्राचार्य डॉ. सत्येन्द्र सिह ने बताया कि कार्यक्रम में रजिस्टर्ड संभागियों को 1 जुलाई, 4 जुलाई एवं आज 7 जुलाई को क्रमशः प्रातः 6 से 7 बजे और सांय 5 से 6 बजे एक साथ वृक्षारोपण हेतु प्रेरित किया गया । साथ ही संभागियों से ऑनलाइन यह शपथ भी दिलवाई गई कि वे अपने द्वारा रोपित पौधों की 1 वर्ष तक देखभाल करेंगे। उप-प्राचार्य डॉ. विनोद सैनी के अनुसार 4 जुलाई को महाविद्यालय के विद्यार्थियों एवं आमजन को महाविद्यालय द्वारा विभिन्न किस्म के 150 पौधे निशुल्क वितरित किए गए।
होटल, ढाबे, पुलिस चैक पोस्ट तथा पेट्रोल पंप के पास के पास भी रोप पौधे
कार्यक्रम संयोजक चेतन दाधीच बताया कि आज तीसरे चरण में, समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन करते हुए स्काउट एवं एन.एस.एस. प्रभारी तथा एन.सी.सी. कैडेट्स ने पथिकों के लिए जयपुर-झुंझुनू राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित होटल, ढाबे, पुलिस चैक पोस्ट तथा पेट्रोल पंप के पास स्वयं पौधे रोपित कर उन्हें इनके स्वामियों को देखरेख के लिए समर्पित किया।
कार्यक्रम के समापन पर मुख्य अतिथि नवलगढ़ थाना अधिकारी कमलेश कुमार ने महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण कर इस अनूठे कार्यक्रम की प्रशंसा की। विषिष्ट अतिथि हैलो नवलगढ़ के प्रबंधक हुकुम सिंह शेखावत ने महाविद्यालय द्वारा किए गए इस पुण्य कार्य के लिए आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर ए.पी.टी. के अधिशासी निदेशक एम.डी. शानभाग, जी.पी.एस. प्राचार्य सी.के. जीन आई.टी.आई. प्राचार्य श्यामसुन्दर बक्शी, बी.एड. कॉलेज प्राचार्या डॉ. दुर्गा भोजक तथा पोदार हिंदी मीडियम स्कूल के प्रधानाचार्य विकास जांगिड़ के अतिरिक्त संकाय सदस्य, ए.पी.टी. के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एन.एस.एस. प्रभारी शांतिलाल जोशी ने किया तथा गणित विभाग के विभागाध्यक्ष विद्याद्यार शर्मा ने सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- वाणिज्य कर विभाग का सहायक आयुक्त 8 लाख रुपए की घूस लेते हुए गिरफ्तार | टैक्स लायबिलिटी कम करने के एवज में की थी रिश्वत की डिमांड
- Good News: राजस्थान में होगी 1220 चिकित्सकों की भर्ती, नोटिफिकेशन जारी | इस डेट से करें अप्लाई
- सरकार के एक इस आदेश से राजस्थान के 5 लाख पेंशनर्स को मिली बड़ी राहत | जानें क्या हैं आदेश
- PNB वालों ने थमा दी गलत लॉकर की चाबी, गहने लेकर फरार हो गईं मां-बेटी
- Sawai Madhopur News: बालिकाओं को वितरित किए सेनेटरी नैपकिन
- बंगाल की खाड़ी में बना डिप्रेशन अब डीप डिप्रेशन में तब्दील, फिर होगी राजस्थान में भारी बारिश | इन संभागों के लिए जारी हुआ डबल अलर्ट
- दी डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन जयपुर की सामूहिक गोठ का आयोजन
- भरतपुर टीम का राज्यस्तरीय अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश | आशीष प्रजापत की घातक गेंदबाज़ी के सामने बीकानेर ढेर
- इन 7 IAS अफसरों को मिला अतिरिक्त चार्ज | कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश
- सीईएससी राजस्थान को मिला इकोनोमिक टाइम्स अवार्ड | बेस्ट ग्रीन इनोवेशन व छीजत नियंत्रण के लिए नवाजा