नई दिल्ली
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने देश के 14 बैंकों पर 50 लाख से 1 करोड़ रुपए तक का जुर्माना लगाया है। इसमें देश के सबसे बड़े बैंक SBI से लेकर निजी क्षेत्र के Bandhan Bank और स्मॉल फाइनेंस बैंक Utkarsh Small Finance Bank Limited भी शामिल हैं। यह जुर्माना नियमों का पालन नहीं करने के कारण लगाया गया है।
रिजर्व बैंकके आदेश के मुताबिक, देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) पर 50 लाख रुपए की फाइन लगाई गई है। बैंक ऑफ बड़ौदा पर 2 करोड़ रुपए का जुर्माना लगा है। इंडसइंड, क्रेडिट सुइस, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, इंडियन बैंक, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक पर 1-1 करोड़ रुपए का चार्ज लगाया गया है।
पंजाब एंड सिंध बैंक पर हाल ही में 25 लाख रुपए की फाइन लगाई गई थी। रिजर्व बैंक ने बताया कि इन बैंकों ने उसके आदेशों के तमाम प्रोविजन का पालन नहीं किया। यह प्रोविजन गैर बैंकिंग संस्थानों को उधारी देने से संबंधित था। बैंकों ने केंद्रीय डाटाबेस में बड़े लोन वाले खातों की जानकारी नहीं दी थी। साथ ही लोन और एडवांस के नियमों का भी इन्होंने पालन नहीं किया।
इसलिए लगा जुर्माना
RBI ने कहा कि ‘कंपनीज ऑफ ए ग्रुप’ के खातों की जांच करने पर पता चला कि बैंक कुछ नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. इसके लिए बैंकों को नोटिस जारी कर जवाब देने के लिए भी कहा गया था कि उनके खिलाफ बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट, 1949 के निर्देशों का पालन नहीं करने लिए जुर्माना क्यों नहीं लगाया जाना चाहिए।
हालांकि आरबीआई ने साफ किया कि बैंकों पर यह जुर्माना Regulatory compliance में कमी को लेकर लगाया गया है, इसका ग्राहकों के किसी लेन-देन से कोई संबंध नहीं है।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- सीएम गहलोत के बेटे और पुत्रवधु की जयपुर सहित अन्य जिलों के पांच सितारा होटलों में बेनामी हिस्सेदारी, काले धन को मॉरिशस की कम्पनी से करा रहे हैं सफेद | सांसद किरोड़ीलाल मीना ने लगाए गंभीर आरोप, अब ED को सौपेंगे सबूत
- रेलवे की महिला कर्मचारी ने ट्रांसफर के लिए लगाई पॉलिटिकल एप्रोच, अफसरों ने थमा दिया ‘रिमूवल फ्रॉम सर्विस’ का लैटर
- भरतपुर: सुजान गंगा नहर में कूद कर महिला ने किया सुसाइड
- भरतपुर में पति ने गोली मारकर की पत्नी की हत्या, खून से सने शव को नहलाकर घर के अंदर छिपा दिया | रफादफा करने को पंचायत में बीस लाख देने की पेशकश
- दरिंदगी की इंतहा: लिव-इन पार्टनर की हत्या कर आरी से किए टुकड़े, कुकर में उबाले ताकि बदबू नहीं आए, कुत्तों को खिलाए | किचन में मिलीं खून से भरी बाल्टियां | ये है आफताब जैसा दरिंदा
- कोई तो है…
- गहलोत सरकार ने देर रात नवगठित जिलों में लगाए IPS, पांच अन्य आईपीएस भी बदले | देखिए लिस्ट
- महिला वकील की कनपटी पर गोली मारकर हत्या
- भू-अभिलेख निरीक्षक ने घूस में मांगे 5 लाख, पहली किस्त के 50 हजार रुपए लेते हुए ACB ने दबोचा | तलाशी में मिला 1.40 लाख कैश, इस काम के लिए ली रिश्वत
- ब्रज क्षेत्र धार्मिक विकास बोर्ड के गठन को मिली मंजूरी, भरतपुर और करौली जिले होंगे शामिल | अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अब मिलेगी सांस्कृतिक, धार्मिक पहचान