नई दिल्ली
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने देश के 14 बैंकों पर 50 लाख से 1 करोड़ रुपए तक का जुर्माना लगाया है। इसमें देश के सबसे बड़े बैंक SBI से लेकर निजी क्षेत्र के Bandhan Bank और स्मॉल फाइनेंस बैंक Utkarsh Small Finance Bank Limited भी शामिल हैं। यह जुर्माना नियमों का पालन नहीं करने के कारण लगाया गया है।
रिजर्व बैंकके आदेश के मुताबिक, देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) पर 50 लाख रुपए की फाइन लगाई गई है। बैंक ऑफ बड़ौदा पर 2 करोड़ रुपए का जुर्माना लगा है। इंडसइंड, क्रेडिट सुइस, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, इंडियन बैंक, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक पर 1-1 करोड़ रुपए का चार्ज लगाया गया है।
पंजाब एंड सिंध बैंक पर हाल ही में 25 लाख रुपए की फाइन लगाई गई थी। रिजर्व बैंक ने बताया कि इन बैंकों ने उसके आदेशों के तमाम प्रोविजन का पालन नहीं किया। यह प्रोविजन गैर बैंकिंग संस्थानों को उधारी देने से संबंधित था। बैंकों ने केंद्रीय डाटाबेस में बड़े लोन वाले खातों की जानकारी नहीं दी थी। साथ ही लोन और एडवांस के नियमों का भी इन्होंने पालन नहीं किया।
इसलिए लगा जुर्माना
RBI ने कहा कि ‘कंपनीज ऑफ ए ग्रुप’ के खातों की जांच करने पर पता चला कि बैंक कुछ नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. इसके लिए बैंकों को नोटिस जारी कर जवाब देने के लिए भी कहा गया था कि उनके खिलाफ बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट, 1949 के निर्देशों का पालन नहीं करने लिए जुर्माना क्यों नहीं लगाया जाना चाहिए।
हालांकि आरबीआई ने साफ किया कि बैंकों पर यह जुर्माना Regulatory compliance में कमी को लेकर लगाया गया है, इसका ग्राहकों के किसी लेन-देन से कोई संबंध नहीं है।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- Sawai Madhopur: स्वच्छता पखवाड़े में छात्राओं को मिलेंगे मुफ़्त सेनेटरी नैपकिन
- क्या बूढ़ा, क्या बच्चा; इस गांव का हर शख्स फर्राटे से बोलता है संस्कृत, हर घर से आती है वैदिक मंत्रों की आवाज | लगता ऐसा है जैसे चाणक्य के दौर में पहुंच गए
- धौलपुर में दुखद घटना; पार्वती नदी में बह गईं चार बालिकाएं, ऋषि पंचमी पर नहाने गईं थी
- राजस्थान रॉयल्स के साथ राहुल द्रविड़ की डील फाइनल, आईपीएल में मिलेगी हेड कोच की कमान | मजबूत होगी टीम
- इस स्टेट में अब वकीलों को भी मिलेगी पेंशन, चिकित्सा बीमा के लिए प्रीमियम भी देगी सरकार
- दीपावली के बाद भरतपुर में होगा विशाल वैश्य महासंगम | अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन ने शुरू की तैयारियां
- FR लगाने की एवज में डीएसपी के रीडर ने मांगी 1.50 लाख रुपए की रिश्वत, ACB ने दलाल सहित रंगे हाथ दबोचा
- Bharatpur: यूडी टैक्स के नाम पर व्यापारियों के साथ भेदभाव करने का आरोप, व्यापार महासंघ ने मंत्री को दिया ज्ञापन
- Bharatpur: अधिवक्ता परिषद ने मनाया स्थापना दिवस
- कॉल्विन शील्ड के लिए भरतपुर जिले की टीम घोषित | कार्तिक शर्मा कप्तान और अवदेश खटाना उप कप्तान