नई दिल्ली
जो कर्मचारी (Employees) ये सोचते थे कि रिटायरमेंट से सिर्फ एक दिन पहले आने वाला इंक्रीमेंट उनके हाथ से फिसल जाएगा — उनके लिए अब सरकार ने बोनस जैसी राहत दे दी है। केंद्र सरकार ने एक ऐतिहासिक फैसला लेते हुए कहा है कि 30 जून और 31 दिसंबर को रिटायर होने वाले केंद्रीय कर्मचारी (Central employees) अब नोशनल इनक्रिमेंट (काल्पनिक वेतनवृद्धि) के हकदार होंगे। इसका सीधा असर उनकी पेंशन (Pension) पर पड़ेगा और हां, यह असर पॉजिटिव होगा।
डबल बेड पर रिश्वत की गड्डी | PWD का XEN 3 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा, ACB की बड़ी कार्रवाई
अब आखिरी दिन भी बन गया फायदों वाला दिन
कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) की ओर से जारी आदेश में साफ कहा गया है कि रिटायरमेंट (Retirement) की तारीख यदि 30 जून या 31 दिसंबर है — यानी ठीक उस दिन जब इंक्रीमेंट से एक दिन पहले कर्मचारी सेवा से बाहर हो रहा है तो उस कर्मचारी को इंक्रीमेंट दिया जाएगा, भले ही वो सिर्फ ‘कागज़ों’ में ही क्यों न हो। इसे नोशनल इंक्रीमेंट कहा गया है। यह वास्तविक सैलरी नहीं, बल्कि पेंशन की गणना में जोड़ा जाने वाला एक अतिरिक्त लाभ होगा।
क्यों जरूरी था ये फैसला?
2006 से पहले हर कर्मचारी की सैलरी इंक्रीमेंट की तारीख अलग-अलग होती थी। लेकिन 1 जनवरी 2006 के बाद इसे एकरूप किया गया और फिर 2016 में 1 जनवरी व 1 जुलाई, दो तिथियां तय कर दी गईं। समस्या तब खड़ी हुई जब कोई कर्मचारी ठीक इंक्रीमेंट से एक दिन पहले यानी 30 जून या 31 दिसंबर को रिटायर हो जाता था। उसे पूरे साल काम करने के बावजूद इंक्रीमेंट का कोई फायदा नहीं मिलता था।
2017 में मद्रास हाईकोर्ट (Madras High Court) ने एक कर्मचारी के पक्ष में ऐतिहासिक फैसला सुनाया और 2023 व 2024 में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने भी इस न्याय को बरकरार रखा। अब DoPT ने वित्त मंत्रालय और कानून मंत्रालय की सलाह के बाद इसे सभी योग्य कर्मचारियों के लिए लागू कर दिया है।
UPI यूजर्स के लिए गुड न्यूज, सरकार कर रही है ये बड़ी तैयारी | जानें क्या मिलने वाला है आपको फायदा
किन्हें मिलेगा फायदा और कहां नहीं होगा असर?
- यह नोशनल इनक्रिमेंट (Notional Increment) सिर्फ पेंशन की गणना में इस्तेमाल किया जाएगा।
- इससे रिटायरमेंट से जुड़े अन्य लाभों — जैसे ग्रेच्युटी या लीव एनकैशमेंट — पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
- केवल वही कर्मचारी पात्र होंगे, जिनकी पूरी सर्विस संतोषजनक रही हो और जिन्होंने नियमित रूप से पूरा साल कार्य किया हो।
- जो कर्मचारी ‘एक दिन से चूक गए’ की निराशा लेकर रिटायर होते थे — अब वो थोड़ी मुस्कान और ज्यादा पेंशन के साथ रिटायर होंगे। सरकार का यह फैसला उन लाखों कर्मचारियों के लिए राहत की सांस है, जिन्होंने अपने अंतिम दिन तक ईमानदारी से सेवा दी — और अब उन्हें उसी ईमानदारी का इनाम मिलेगा।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
डबल बेड पर रिश्वत की गड्डी | PWD का XEN 3 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा, ACB की बड़ी कार्रवाई
UPI यूजर्स के लिए गुड न्यूज, सरकार कर रही है ये बड़ी तैयारी | जानें क्या मिलने वाला है आपको फायदा
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें