पूर्वोत्तर राज्यों के नतीजों के बाद विरोधियों पर PM मोदी का प्रहार; ‘बेईमान कहते हैं कि मर जा मोदी, देश कहता है कि मत जा मोदी’

नई दिल्ली 

पूर्वोत्तर राज्य त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय में विधानसभा चुनाव में भाजपा की कामयाबी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय पहुंचे और जश्न में हिस्सा लेते हुए मोदी विरोधियों पर कड़ा प्रहार किया। पूर्वोत्तर के नतीजों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मोदी बोले ‘ बेईमान कहते हैं मर जा मोदी, देश कहता है कि मत जा मोदी।’

आपको बता दें कि पूर्वोत्तर के राज्यों त्रिपुरा-नगालैंड- मेघालय विधानसभ चुनावों के नतीजों की तस्वीर लगभग साफ़ हो चुकी है। दो राज्यों त्रिपुरा-नगालैंड में भाजपा गठबंधन को बहुमत हासिल हो चुका है। वहीं मेघायल में BJP और NPP गठबंधन की सरकार बनना भी लगभग तय माना जा रहा है। मेघालय के CM कॉनराड संगमा ने गृहमंत्री अमित शाह को फोन करके सरकार बनाने के लिए समर्थन मांगा है। जिसके बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने NPP को समर्थन देने की बात की है।

पूर्वोत्तर राज्यों में कामयाबी के बाद आज दिल्ली में भाजपा मुख्यालय पर जश्न मनाया गया और इसी मौके पर पीएम मोदी ने कहा- हमारी जीत से घबराए विरोधी कहते हैं मर जा मोदी, लेकिन मेरे देशवासी कहते हैं मत जा मोदी। PM ने कार्यकर्ताओं से पूछा नॉर्थ-ईस्ट के रिजल्ट के बाद TV पर EVM को गाली पड़नी शुरू हुई या नहीं।

मोदी ने कहा कि हम एक नई दिशा पर चल पड़ा नॉर्थ-ईस्ट देख रहे हैं। यह दिलों की दूरियां समाप्त होने का ही नहीं, बल्कि नई सोच का प्रतीक है। अब नॉर्थ ईस्ट न दिल्ली से दूर है न दिल से दूर है। यह इतिहास रचे जाने का समय है। मैं नॉर्थ ईस्ट की समृद्धि और विकास का समय देख रहा हूं।

मोदी बोले; कुछ दिन पहले मैं जब वहां गया तो किसी ने कहा कि मोदी जी आपको अपनी हाफ सेंचुरी के लिए बहुत-बहुत बधाई। मैंने पूछा कि कैसी हाफ सेंचुरी तब उन्होंने बताया कि आप जब से प्रधानमंत्री बने हैं तब से 50 बार से अधिक बार नॉर्थ ईस्ट की विजिट कर चुके हैं।

पीएम का कांग्रेस पर वार

पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग बेइमानी भी कट्टरता से करते हैं आज के चुनाव नतीजों के बाद कांग्रेस ने छोटा के प्रति अपनी नफरत को फिर जगजाहिर कर दिया कांग्रेस कह रही है कि ये तो छोटे राज्य हैं इनके नतीजे उतने मायने नहीं रखतेजब दिल में ही भारत को जोड़ने की बात ना हो….ऐसे बोल निकलते हैं.ये इन राज्यों के लोगों का अपमान हैजनमत का अपमान हैइस मानसिकता ने देश का बहुत नुकसान किया है जब गरीब के लिए शौचालय बनाए, कांग्रेस ने उसे भी छोटा काम बताया

तीनों राज्यों के ये रहे नतीजे
त्रिपुरा और नगालैंड में भाजपा गठबंधन को फिर से बहुमत  मिला गया है। नगालैंड  में भाजपा गठबंधन को 37 और त्रिपुरा में 33 सीटें मिली हैं। वहीं मेघालय में मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा की NPP सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। NPP के खाते में अभी 25 सीटें आ रही हैं। मेघालय में हंग असेंबली को देखते हुए मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा की NPP ने भाजपा से समर्थन मांगा है। इससे मेघालय में भी अब भाजपा समर्थित सरकार बनना तय है।

नोट:अपने मोबाइल पर नई हवा’की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

CJI ने सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष को कहा; मेरी कोर्ट से फ़ौरन बाहर निकल जाइए, मैं ये सब नहीं चलने दूंगा | जानिए क्या था मामला

हाईकोर्ट के सात जज ने इंसाफ के लिए खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, CJI भी रह गए हैरान | जानिए इसकी वजह

ऐसा शातिर चोर जो दो महीने तक जज की कुर्सी पर बैठकर सुनाता रहा फैसला। आप भी जानिए इसका दिलचस्प किस्सा, रह जाएंगे दंग

राजस्थान के 17 शहरों में हाउसिंग बोर्ड की आवासीय योजनाएं लांच, ऑनलाइन आवेदन का प्रोसेस शुरू

BIG NEWS: अब बैंक रोजाना खुलेंगी चालीस मिनट ज्यादा, फाइव डे वीक भी होगा लागू, ये होगा टाइम टेबल

कैश डिपॉजिट मशीन से रुपए गायब करता रहा बैंक कर्मचारी, फिर ऐसे खुला साढ़े छह करोड़ के गबन का राज, तब तक वह हो गया फरार

राजस्थान में सार्वजनिक अवकाश की सूची में हुआ आंशिक संशोधन