लखनऊ/ नई दिल्ली
उत्तरप्रदेश में कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए एक बड़ा फैसला हुआ है। अब तीन जनवरी से इलाहाबाद हाईकोर्ट और लखनऊ खंडपीठ में केसों की केवल ऑनलाइन (वर्चुअल) सुनवाई होगी। फिजिकल सुनवाई पर रोक लगा दी गई है। यह फैसला इलाहाबाद हाईकोर्ट की प्रशासनिक कमेटी ने रविवार देर शाम लिया।
सुप्रीम कोर्ट ने भी 3 जनवरी से अगले दो सप्ताह के लिए ऑनलाइन सुनवाई करने का निर्णय लिया है। सुप्रीम कोर्ट ने रविवार को इससे जुड़ा सर्कुलर जारी किया।
इलाहाबाद हाईकोर्ट के महाधिवक्ता कार्यालय ने सभी सरकारी वकीलों को सुबह 9.30 बजे मुख्य स्थाई अधिवक्ता कार्यालय में आने का अनुरोध किया है। ताकि वे सोमवार से ऑनलाइन बहस के लिए तैयार हो सके। हाईकोर्ट प्रशासनिक कमेटी के सीनियर जजों ने यह फैसला बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों से बातचीत के बाद लिया। चीफ जस्टिस राजेश बिंदल की अगुवाई में प्रशासनिक कमेटी के इस फैसले को बार एसोसिएशन को अवगत करा दिया गया है।
अवध बार एसोसिएशन के महासचिव अमरेंद्र नाथ त्रिपाठी व अध्यक्ष राकेश चौधरी प्रशासनिक समिति की रविवार को हुई आकस्मिक बैठक में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए। उन्होंने बताया कि सोमवार को यदि किसी कारणवश अधिवक्ता सुनवाई के दौरान वीडियो कांफ्रेंसिंग से नहीं जुड़ पाते हैं तो भी कोई विपरीत आदेश नहीं जारी किया जाएगा व ऐसे मामलों की मंगलवार को सुनवाई होगी। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि मुकदमों की फाइलिंग ऑनलाइन व भौतिक (फिजिकल) दोनों प्रकार से की जा सकेगी।
बार एसोसिएशन ने कहा है कि नेटवर्क या किसी कारण से वकील बहस में कनेक्ट नहीं हो पाता है, तो उन केसों में कोई खिलाफ आदेश पारित न हो। प्रशासनिक कमेटी से यह भी अनुरोध किया गया है कि वकीलों को उनके चैंबरों तक जाने की छूट दी जाए। जिन मुकदमों की सुनवाई न हो सके, उनको अगले दिन रखा जाए। जजों की कमेटी ने वकीलों को उनके चैंबरों तक जाने के लिए बार एसोसिएशन के अनुरोध पर विचार करने का आश्वासन दिया है।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- भरतपुर में धूमधाम से मनाया जाएगा विश्व फार्मासिस्ट दिवस | नई टीम गठन और स्थाई भर्ती की मांग को लेकर फार्मासिस्ट होंगे एकजुट
- एसीबी की बड़ी कार्रवाई | एएसआई 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा
- लखीमपुर खीरी में बच्चों को मिला डिजिटल तोहफा | ऐपइनवेंटिव फाउंडेशन ने प्राथमिक विद्यालय में खोली अत्याधुनिक कंप्यूटर लैब
- रेलवे कर्मियों को दिवाली से पहले बड़ा तोहफा | 10.9 लाख कर्मचारियों को मिलेगा इतने दिन का बोनस, सरकार पर 1,866 करोड़ का भार
- अलवर में डंपर ने ली चार युवकों की जान | सड़क पर बिखरी लाशें, गुस्साए ग्रामीणों ने हाइवे जाम किया
- RPS से प्रमोट हुए अफसरों को नई तैनाती | पति-पत्नी की जोड़ी भी शामिल, देखिए किसे कहां मिली जिम्मेदारी
- भरतपुर में महारास महोत्सव-2025 | लायंस क्लब कोहिनूर ने डांडिया-गरबा से राधा-कृष्ण की भक्ति और रंगारंग संस्कृति में रचा रंग, कपल डांस और भजनों ने बांधा समां
- बैंक में दिनदहाड़े डाका, कर्मचारियों और ग्राहकों को बंधक बनाकर 2.5 करोड़ लूट कर भागे बदमाश
- 10 बीघा जमीन के नामांतरण के लिए पटवारी ने मांगे 50 लाख, 30 लाख लेते हुए दलाल गिरफ्तार | ACB की भनक लगते ही पटवारी हुआ फरार
- शारदीय नवरात्रि 2025: मां दुर्गा की साधना और शक्ति आराधना की शुरुआत 22 सितंबर से, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि