जयपुर
राजस्थान ब्रजभाषा अकादमी द्वारा पहली बार आयोजित ब्रजभाषा रचनाकार प्रतियोगिता के पन्द्रह विजेताओं को झालाना संस्थानिक क्षेत्र स्थित अकादमी संकुल सभागार में 12 सितंबर को सुबह 11 बजे अयोजित समारोह में पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा।
अकादमी सचिव गोपाल गुप्ता ने बताया कि राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति गोपाल कृष्ण व्यास के सानिध्य में आयोजित समारोह के विशिष्ट अतिथि राजस्थान राज्य मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रमेश बोराणा एवं कला, साहित्य, संस्कृति, पर्यटन एवं पुरातत्व विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ होंगी। अकादमी के अध्यक्ष डॉ. रामकृष्ण शर्मा समारोह की अध्क्षता करेंगे। इस अवसर पर अकादमी की त्रैमासिक पत्रिका ब्रजशतदल, बीकानेर निवासी श्रीमती प्रमिला गंगल के बाल कविताओं पर आधारित ब्रजभाषा बालकाव्य संग्रह “ब्रजसखा” तथा भरतपुर के शिक्षक नरेंद्र निर्मल के मोनोग्राफ का विमोचन भी किया जाएगा।
ब्रजभाषा साहित्य की पांच विधाओं में प्रथम विजेता को ग्यारह हज़ार, द्वितीय को इकहत्तर सौ एवं तृतीय को इक्कतीस सौ रूपए की राशि सम्मान पत्र सहित दी जायेगी। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ अकादमी के दिवंगत अध्यक्षों एवं सचिवों के नाम पर प्रारम्भ किया गया है। इसमें अकादमी के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. विष्णु चंद पाठक स्मृति आलेख पुरस्कार, मोहनलाल मधुकर स्मृति संस्मरण पुरस्कार, गोपाल प्रसाद मुद्गल स्मृति समस्यापूर्ति पुरस्कार, डॉ. सुरेंद्र उपाध्याय स्मृति लघु कथा एवं कहानी पुरस्कार, संस्थापक सचिव डॉ.राम प्रकाश कुलश्रेष्ठ स्मृति लोक धुन पर आधारित लोकगीत पुरस्कार एवं बृजेश कुलश्रेष्ठ स्मृति लघु नाटक पुरस्कार हैं।
जून माह में आयोजित इस प्रतियोगिता में प्राप्त 45 रचनाकारों की प्रविष्टियों का मूल्यांकन प्रदेश से बाहर के विषय विषेशज्ञों से कराया गया था। इस अवसर इन्हें भी सम्मानित किया जायेगा।
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें