4 साल 3 माह की उम्र में ऐसा रिकॉर्ड!

औरंगाबाद 


औरंगाबाद के कौस्तव का पेंटिंग में कमाल, इंडिया और एशिया बुक में दर्ज हुआ नाम


औरंगाबाद शहर के कौस्तव पवन खण्डेलवाल ने केवल 4 साल 3 महीने की आयु में 2 बड़े रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवा लिए हैं। बाल कलाकार ने इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में छोटे बच्चों की पेंटिंग एवं एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में ग्रैंड मास्टर का खिताब हासिल किया। लॉकडाउन में टीवी और मोबाइल से दूर रखने के लिए घर में ही अलग-अलग प्रकार से बच्चों में रुचि जागृत की गई। इसी दौरान कौस्तव ने अपनी मां कौमल द्वारा बनाई गई पेंटिंग का अनुसरण शुरू किया। उसकी दिलचस्पी को भांपते हुए अभिभावकों ने उसकी पहचान विभिन्न प्रकार के रंगों से कराई। महज तीन वर्ष की आयु में ही कैनवास, ब्रश, रंग उसके पक्के साथी बन गए और रात-दिन उनके साथ ही वह खेलता रहा।

पेंसिल पर पकड़ बनाने की उम्र
खेलकूद के ही दिनों में कैनवास पर अपनी कल्पना साकार करने लगा। जिस आयु में बच्चे पेंसिल पर अपनी पकड़ मजबूत करना सीखते हैं, उसकी उम्र में कौस्तव अपनी कला पेपर पर बिखेरने लगा, जो भी उसकी कला को देखता है, दांतों तले उंगलियां दबाने से नहीं चूकता। नन्हा बाल कलाकार रोजाना 2 से 3 घंटे पेंटिंग करता है।

50 से अधिक पेंटिंग बनाई
अब तक उसने 50 से भी अधिक पेंटिंग बनाई है। वह ब्रश, स्पंज, वॉटर वॉश, नोसल, ब्लोवर आदि का बहुत सरलता से प्रयोग करता है। इसी मेहनत व लगन को देखते हुए इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स  और एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स  ने ग्रैंड मास्टर के लिए उसे चयनित किया है।
नाना को किया समर्पित
कौस्तव ने यह रिकॉर्ड नाना डॉ. कैलाश खण्डेलवाल को समर्पित किया है। इस बीच, उसकी उपलब्धि पर परिजनों, शुभचिंतकों ने उसे उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।





 

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

प्रतिक्रिया देने के लिए ईमेल करें  : ok@naihawa.com

 


SHARE THIS TOPIC WITH YOUR FREINDS