जयपुर /लखनऊ
राजस्थान में कोरोना के नए मामलों का मिलना जारी है। राजस्थान में मंगलवार को 24 केस सामने आए। वहीं उत्तरप्रदेश में भी कोरोना फिर से पैर पसार रहा है। UP में आज नौ नए केस मिले। पिछले करीब एक हफ्ते से कोरोना से कोई राहत मिलते नहीं देख अब इन दोनों ही राज्यों का शासन सतर्क हो गया है और वैक्सीनेशन की रफ्तार और बढ़ा दी है।
राजस्थान में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार प्रदेश के सात जिलों में 24 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। 18 जिलों में कोरोना के एक्टिव केस हैं। पिछले 24 घंटों में 25 मरीज रिकवर हुए हैं, लेकिन संक्रमण की दर लगातार बढ़ रही है, इस कारण कोरोना के एक्टिव केस में बड़ी कमी नहीं आ रही है।
आज भी राजस्थान में 220 एक्टिव केस हैं। सर्वाधिक एक्टिव केस जयपुर जिले में है। बीकानेर, अजमेर, उदयपुर, जोधपुर में एक्टिव केस की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। आज प्रदेश में कोरोना से कोई मौत को कोई सूचना नहीं है।
इन जिलों में मिले मरीज
जयपुर में 12, बाड़मेर में 3, उदयपुर में 3, अजमेर में 2, डूंगरपुर में 2, झुंझुनूं में एक, बीकानेर में एक।
यहां हैं एक्टिव केस
जयपुर में 105, बीकानेर में 28, अजमेर में 20, उदयपुर में 16, अलवर में 9, बाड़मेर में 8, जोधपुर में 7, नागौर में 6, डूंगरपुर में 5, हनुमानगढ़ में 3, पाली में 3, श्रीगंगानगर में 2, जैसलमेर में 2, झुंझुनूं में 2, भीलवाड़ा, दौसा, कोटा, सीकर में एक-एक।
जयपुर के कुल सात इलाकों में मिले हैं मरीज
जयपुर शहर के गोपालपुरा में 3, सांगानेर में 3, बनीपार्क में 2, दुर्गापुरा, जौहरी बाजार, प्रतापनगर, सोडाला में एक-एक नया मरीज मिला है।
लखनऊ में यूके से लौटे सॉफ्टवेयर इंजीनियर की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
उत्तर प्रदेश में कोरोना के केस लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। आज नौ केस मिले। इन्हें मिलकर अब नए कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 132 हो गई है। मंगलवार को लखनऊ एयरपोर्ट पर यात्रियों की RT-PCR जांच की गई। इस दौरान गोमती नगर के रहने वाले एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वह इंग्लैंड के ब्रिस्टल शहर की एक कंपनी में काम करता है। वह दुबई के रास्ते यूके से लौटकर भारत आया था। उसे लखनऊ एयरपोर्ट से फौरन लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां से उसका सैंपल लेकर जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है।
यूपी में ओमिक्रॉन का एक भी केस नहीं
ओमिक्रॉन की दहशत और कोरोना के एक बार फिर बढ़ते केसों के बीच यूपी के लोगों के लिए राहत की खबर है। लखनऊ, वाराणसी और मथुरा में ओमिक्रॉन का एक भी केस नहीं मिला है। लखनऊ में 132 एक्टिव केस में एक भी ओमिक्रॉन पॉजिटिव नहीं मिला है।
प्रदेश के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा व स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बीते 24 घंटे में प्रदेश में 1 लाख 39 हजार 491 सैंपल की जांच की गई। अब तक प्रदेश में कुल 8 करोड़ 86 लाख 48 हजार 949 सैंपल की जांच की जा चुकी है।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- दीपावली पर स्वच्छता के सच्चे नायकों का सम्मान | वार्ड 43 में पार्षद दीपक मुदगल ने सफाई कर्मियों को किया सम्मानित
- 30 सालों से जारी भक्ति की परंपरा | दौसा में 25 फीट ऊंचे गोवर्धन महाराज की भव्य झांकी ने मोहा मन
- बैंकिंग में क्रांति आने वाली है | आरबीआई ने जारी किए 238 नए नियम, लॉकर से लेकर लोन और साइबर ठगी तक सब बदल जाएगा
- प्यार में शक, और शक ने ले ली ज़िंदगी | जयपुर में पति ने पत्नी को मार डाला, फिर खुद फंदे पर झूल गया
- राजस्थान पुलिस में बड़ा फेरबदल, 34 IPS अफसरों के तबादले | जयपुर को मिला नया पुलिस कमिश्नर, सचिन मित्तल संभालेंगे कमान | देखें पूरी लिस्ट
- दर्शन से लौटते वक्त काल ने घेर लिया | जयपुर में सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की गई जान
- पॉश इलाके में महिला जज से लूट | चैन स्नेचिंग से मचा हड़कंप, चेहरे पर आई चोटें
- जयपुर के वार्ड 70 में स्वच्छता योद्धाओं को मिला दीपावली पर सम्मान | पार्षद निवास पर हुआ भव्य समारोह
- सड़क पर अब नहीं चलेगी ‘मूक सवारी’ | इलेक्ट्रिक वाहनों में लगेगा साउंड सिस्टम, जानें कब से लागू होगा नया नियम
- जयपुर में एक बाइक पर पांच सवार, घुमाव पर नहीं घूम पाया हैंडल | फिसल गईं जिंदगियां — पति-पत्नी और भतीजी की मौत
