जयपुर /लखनऊ
राजस्थान में कोरोना के नए मामलों का मिलना जारी है। राजस्थान में मंगलवार को 24 केस सामने आए। वहीं उत्तरप्रदेश में भी कोरोना फिर से पैर पसार रहा है। UP में आज नौ नए केस मिले। पिछले करीब एक हफ्ते से कोरोना से कोई राहत मिलते नहीं देख अब इन दोनों ही राज्यों का शासन सतर्क हो गया है और वैक्सीनेशन की रफ्तार और बढ़ा दी है।
राजस्थान में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार प्रदेश के सात जिलों में 24 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। 18 जिलों में कोरोना के एक्टिव केस हैं। पिछले 24 घंटों में 25 मरीज रिकवर हुए हैं, लेकिन संक्रमण की दर लगातार बढ़ रही है, इस कारण कोरोना के एक्टिव केस में बड़ी कमी नहीं आ रही है।
आज भी राजस्थान में 220 एक्टिव केस हैं। सर्वाधिक एक्टिव केस जयपुर जिले में है। बीकानेर, अजमेर, उदयपुर, जोधपुर में एक्टिव केस की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। आज प्रदेश में कोरोना से कोई मौत को कोई सूचना नहीं है।
इन जिलों में मिले मरीज
जयपुर में 12, बाड़मेर में 3, उदयपुर में 3, अजमेर में 2, डूंगरपुर में 2, झुंझुनूं में एक, बीकानेर में एक।
यहां हैं एक्टिव केस
जयपुर में 105, बीकानेर में 28, अजमेर में 20, उदयपुर में 16, अलवर में 9, बाड़मेर में 8, जोधपुर में 7, नागौर में 6, डूंगरपुर में 5, हनुमानगढ़ में 3, पाली में 3, श्रीगंगानगर में 2, जैसलमेर में 2, झुंझुनूं में 2, भीलवाड़ा, दौसा, कोटा, सीकर में एक-एक।
जयपुर के कुल सात इलाकों में मिले हैं मरीज
जयपुर शहर के गोपालपुरा में 3, सांगानेर में 3, बनीपार्क में 2, दुर्गापुरा, जौहरी बाजार, प्रतापनगर, सोडाला में एक-एक नया मरीज मिला है।
लखनऊ में यूके से लौटे सॉफ्टवेयर इंजीनियर की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
उत्तर प्रदेश में कोरोना के केस लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। आज नौ केस मिले। इन्हें मिलकर अब नए कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 132 हो गई है। मंगलवार को लखनऊ एयरपोर्ट पर यात्रियों की RT-PCR जांच की गई। इस दौरान गोमती नगर के रहने वाले एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वह इंग्लैंड के ब्रिस्टल शहर की एक कंपनी में काम करता है। वह दुबई के रास्ते यूके से लौटकर भारत आया था। उसे लखनऊ एयरपोर्ट से फौरन लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां से उसका सैंपल लेकर जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है।
यूपी में ओमिक्रॉन का एक भी केस नहीं
ओमिक्रॉन की दहशत और कोरोना के एक बार फिर बढ़ते केसों के बीच यूपी के लोगों के लिए राहत की खबर है। लखनऊ, वाराणसी और मथुरा में ओमिक्रॉन का एक भी केस नहीं मिला है। लखनऊ में 132 एक्टिव केस में एक भी ओमिक्रॉन पॉजिटिव नहीं मिला है।
प्रदेश के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा व स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बीते 24 घंटे में प्रदेश में 1 लाख 39 हजार 491 सैंपल की जांच की गई। अब तक प्रदेश में कुल 8 करोड़ 86 लाख 48 हजार 949 सैंपल की जांच की जा चुकी है।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- वेतन कटौती और 12 घंटे ड्यूटी के विरोध में हड़ताल पर गए राजस्थान के 108-104 एम्बुलेंसकर्मी
- दौसा को मिला रोटरी में बड़ा सम्मान,रो. नवल खंडेलवाल बने रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3056 के एडिशनल डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी
- ठिठुरती शाम…
- 2434 करोड़ का बैंक फ्रॉड उजागर, PNB के लोन डूबे, SREI समूह की दो कंपनियां कटघरे में
- सात दिन; संस्कार और सेवा की साधना, RD Girls College में NSS शिविर का सांस्कृतिक-खेल उत्सव के साथ समापन
- भ्रष्टाचार पर ये कैसा जीरो टॉलरेंस! ACB के 600 से ज्यादा केस फाइलों में कैद, विभागों ने रोक रखी अभियोजन की चाबी
- स्टेट हाईवे पर मौत की रफ्तार | ट्रेलर–बोलेरो भिड़ंत, 5 की मौत, पूरा परिवार उजड़ गया
- नियम बदले तो भविष्य अंधकारमय! | संविदा नर्सेज ने काली पट्टी बांधकर सरकार को चेताया—भर्ती हो मेरिट + बोनस से
- कार्यस्थल की सुरक्षा पर सीधा संवाद | POSH Act-2013 पर RCCI–Council Quest का जागरूकता व इंटरएक्टिव सत्र सफल
- आम से बदलेगी जनजातीय खेती की तस्वीर | अम्बावी में आधुनिक आम बागवानी पर किसानों को मिला वैज्ञानिक मंत्र
