भरतपुर शहर में फायरिंग से दहशत, लोगों ने एक को पकड़ पुलिस को सौंपा

भरतपुर 

भरतपुर शहर के कोतवाली थाना इलाके की कच्ची बस्ती के लोगों पर कुछ लोगों ने फायरिंग कर दी। इससे इलाके में दहशत फ़ैल गई। फायरिंग के बाद बदमाश मौके से भाग गए, लेकिन बस्ती के लोगों ने उनमें से एक को पकड़ कर धुन दिया और पुलिस के हवाले कर दिया।

घटना में कच्ची बस्ती के कई युवकों को छर्रे लगे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फायरिंग करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बाकी के तीन साथी फरार हो गए।

पुलिस के अनुसार  चार युवक शहर की कच्ची बस्ती में चोरी का मोबाइल खरीदने के लिए आए थे। चोरी का फोन बेच रहे युवकों से  उनका का झगड़ा हो गया। इतने में मोबाइल खरीदने आए युवकों ने बस्ती के लोगों पर फायरिंग कर दी और भाग गए, लेकिन लोग चारों युवकों का पीछा करते रहे। जिसमें से एक युवक राजेंद्र निवासी नगला बिलोठी को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जैसे तैसे कर राजेंद्र को बचाया।

पुलिस ने मौके से 4 चले हुए कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस बाकी तीन युवकों की तलाश कर रही है। चारों युवक भी चोरी का सस्ता मोबाइल खरीदने के कच्ची बस्ती पहुंचे थे।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?