भरतपुर में बेखौफ बदमाश: 33 लाख कैश से भरा ATM उखाड़ ले गए

भरतपुर 

बेखौफ बदमाशों ने भरतपुर जिले में एकबार फिर बड़ी वारदात को अंजाम दिया और पुलिस हाथ मलती रह गई बदमाश गुरुवार देर रात 33 लाख रुपयों से भरा ATM ही उखाड़ ले गए। इससे पहले गुरुवार दोपहर को ही भरतपुर के सेवर थाना इलाके में बदमाशों ने PNB में डकैती डालने की कोशिश की थी।

मैनेजर की दिलेरी से लुटने से बच गई PNB

लूट की ताजा घटना जिले के कामां मेवात इलाके के जुरहरा थाना क्षेत्र के सहसन तिराहा पर हुई जहां एक प्राइवेट कम्पनी इंडिया फर्स्ट का एटीएम लगा हुआ था बदमाशों ने इस ATM मशीन को ही उउखाड़ लिया इस ATM 33 लाख कैश भरा था। बदमाशों ने इस ATM को उखाड़ने के लिए अपने चौपहिया वाहन का इस्तेमाल किया आउट जंजीर बांध कर उसे खींच लिया और फरार हो गए।

शुक्रवार सुबह राहगीरों को ATM के उखाड़ने का पता लगा तो उन्होंने जुरहरा थाना पुलिस को सूचना दी जिसके बाद थाना प्रभारी जयप्रकाश पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रघुवीर सिंह कविया, कामां डीएसपी प्रदीप यादव भी मौके पर पहुंचे पुलिस द्वारा एटीएम बूथ पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है लेकिन  अभी कोई सुराग नहीं मिल पाया हैभरतपुर से डॉग स्क्वायड एवं एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया है

प्राइवेट कंपनी की एजेंसी इमरान चौधरी नाम के व्यक्ति ने ले रखी है। उसी की दुकान में ATM लगी हुई थी। जिस जगह ATM लगी है वह इलाका सुनसान है। रोजाना की तरह रात को इमरान चौधरी ATM बूथ का ताला लगाकर चला गया था। रात को कुछ बदमाश आए और उन्होंने ATM बूथ की शटर को सब्बल से निकाला और उसे बगल वाली दुकान के सामने रख दिया। जिसके अंदर एक कांच के गेट लगा हुआ था उसे भी बदमाशों ने तोड़ दिया। इसके बाद बदमाशों ने ATM को रस्सी से खींचा और उखाड़ ले गए।

आपको बता दें कि इससे पहले इसी दिन दोपहर में भरतपुर के सेवर थाने के लुधावई में पंजाब नेशनल बैंक में डकैती डालने की कोशिश हुई थी, लेकिन बैंक स्टाफ की दिलेरी और समझदारी से बैंक लूटने से बच गई 3 सितंबर को ही बदमाश कामां थाना इलाके में एक ATM में सुरंग बनाकर घुस गए थे।

रेलवे में मनमानी पर लगाम: पदोन्नति के लिए एक साथ परीक्षा देंगे देशभर के रेलकर्मी

पत्नी सुसाइड कर रही थी, पति बनाता रहा उसका वीडियो, बोला; फंस न जाऊं इसलिए बना रहा था | पुलिस धाराओं में उलझी

NPS पर सरकार का फरमान, राशि वापस जमा कराओ, वरना; OPS वापस | डिटेल में जानिए आदेश

FCI Recruitment 2022: जूनियर इंजीनियर सहित 5 हजार से ज्यादा पदों पर निकली वैकेंसी, यहां जानिए पूरी डिटेल

7th Pay Commission: कर्मचारियों को DA बढ़ने का बेसब्री से इंतजार, सरकार का क्या है विचार; जानिए यहां

आदर्श क्रेडिट सोसायटी: धन की हेराफेरी में फंस गए निवेशकों के 14 हजार करोड़

बिना परीक्षा होगी असिस्टेंट प्रोफेसर्स की भर्ती, नियमों को बदला, ऐसे निर्धारित होंगे अंक

मैटरनिटी लीव को लेकर नया आदेश, अब इन स्थितियों में भी मिल सकती है 60 दिन की छुट्टी, यहां जानिए डिटेल

सितम्बर में इस तिथि से शुरू हो रही है शारदीय नवरात्रि, जानें इस बार किस पर सवार होकर आएंगी मां