नई दिल्ली
नोटबंदी के बाद गृहिणियों द्वारा जमा कराई गई 2.5 लाख रुपए तक की नकद राशि आयकर जांच के दायरे में नहीं आएगी। इनकम टैक्स अपीलेट ट्रिब्यूनल (ITAT) ने कहा है कि इस तरह की जमाओं को आय नहीं माना जा सकता। ग्वालियर की एक गृहिणी उमा अग्रवाल द्वारा दायर याचिका पर फैसला देते हुए आईटीएटी की आगरा पीठ ने कहा कि यह आदेश ऐसे सभी मामलों के लिए एक मिसाल माना जाएगा। इस फैसले को गृहणियों के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय माना जा रहा है।
यह है पूरा मामला
ग्वालियर की एक गृहिणी उमा अग्रवाल ने वित्त वर्ष 2016-17 के लिए अपने आयकर रिटर्न (Income tax return) में कुल 1,30,810 रुपए की आय घोषित की थी, जबकि नोटबंदी के बाद उन्होंने अपने बैंक खाते में 2,11,500 रुपए नकद जमा किए। आयकर विभाग ने इस मामले को जांच के लिए चुना और निर्धारिती से 2.11 लाख रुपए की अतिरिक्त नकद जमा राशि की व्याख्या करने के लिए कहा गया था। अग्रवाल ने बताया कि उनके पति, बेटे, रिश्तेदारों द्वारा परिवार के लिए दी गई राशि से उन्होंने उपरोक्त राशि बचत के रूप में जमा की थी। सीआईटी (अपील) ने इस स्पष्टीकरण को स्वीकार नहीं किया और 2,11,500 रुपए की नकद जमा राशि को अस्पष्टीकृत धन मानते हुए कर निर्धारण अधिकारी के आदेश की पुष्टि की। इसके बाद अग्रवाल ने इनकम टैक्स अपीलेट ट्रिब्यूनल का रुख किया था।
ट्रिब्यूनल ने कहा, इसे एक्सेस इनकम नहीं माना जा सकता
आगरा स्थित आईटीएटी में न्यायिक सदस्य ललित कुमार और लेखा सदस्य डा. मीठा लाल मीणा ने कहा कि नोटबंदी के समय उक्त महिला ने जो 2,11,500 की रकम जमा कराई, वह ढाई लाख रुपए की सीमा के अंदर है। इसलिए इसे एक्सेस इनकम नहीं माना जा सकता है। मतलब यह कमाई नहीं है। इसीलिए इस पर कराधान भी नहीं होगा। ट्रिब्यूनल ने अपने आदेश में कहा कि असेसी ने यह रकम अपने पति, बच्चों और रिश्तेदारों से मिली छोटी-छोटी रकम को जोड़ कर बचाई है। उन्होंने इसका पूरा विवरण भी दिया है। इसे मानने में कोई गुरेज भी नहीं है। इसलिए इस पर कोई टैक्स अथॉरिटी टैक्स नहीं वसूल सकता।न्याधिकरण ने यह भी कहा कि परिवार में गृहिणियों का योगदान अतुलनीय है।
ये भी पढ़ें
- कमरा था छोटा, सपने थे बड़े… लेकिन उसी कमरे में थम गई सांसें – पोटलियों के बोझ तले दबकर दंपती की दर्दनाक मौत
- भरतपुर स्थापना दिवस पर फूलों की महक, हरित बृज सोसायटी ने सजाई अनूठी पुष्प प्रदर्शनी
- रेलवे में रिश्वतखोरी का बड़ा खेल, हेल्थ इंस्पेक्टर ने मांगे थे 1 लाख, 75 हज़ार लेते ही CBI ने दबोचा
- कोटा विश्वविद्यालय में ‘अनलॉकिंग ऑपर्च्युनिटीज़’ पर सेमिनार: सफलता के सूत्रों से छात्रों को मिला नया दृष्टिकोण
- वेतन था सरकारी, शौक थे राजा-महाराजाओं जैसे! PWD के XEN के ठिकानों पर ACB का सबसे बड़ा छापा, 4 करोड़ की बेहिसाब दौलत का खुलासा जयपुर, उदयपुर, अजमेर और ब्यावर में मिले 16 भूखंड
- भरतपुर स्थापना दिवस पर बांके बिहारी मंदिर में लगेगा फ्लावर शो
- कॉलेज में ‘रिश्वत’ से तय होती थी हाजिरी! ACB ने लिपिक को 20,000 की घूस लेते रंगे हाथ दबोचा
- आरडी गर्ल्स कॉलेज में स्किल डेवलपमेंट प्रशिक्षण का भव्य समापन, छात्राओं को मिला करियर संवारने का सुनहरा अवसर
- राजस्थान हाईकोर्ट को मिला एक और नया जज, तीन साल की लंबी प्रक्रिया के बाद लगी केंद्र की मुहर
- ACB का ‘हाई वोल्टेज ट्रैप’! रिश्वतखोर AEN और बाबू को ऐसा करंट लगा कि उड़ गया भ्रष्टाचार का फ्यूज | कनेक्शन जारी करने के बदले मांगे थे एक लाख
- महाराजा सूरजमल कुश्ती दंगल: सोनू सोगर बने सूरजमल केसरी, 40 रोमांचक मुकाबलों में पहलवानों ने दिखाया दमखम
- रजिस्ट्री की नकल के बदले रिश्वत, एसीबी ने लिपिक को 15 हजार लेते रंगे हाथों पकड़ा, साथी फरार
2.5 लाख रुपए तक जमा करने पर मिलेगी छूट
नोटबंदी के दौरान 2.50 लाख रुपए तक जमा करने वाली महिलाओं को छूट देते हुए ITAT ने कहा कि हम स्पष्ट करते हैं कि इस फैसले को नोटबंदी 2016 के दौरान गृहिणियों द्वारा 2.5 लाख रुपए की सीमा तक नकद जमा के चलते होने वाली कार्रवाई के संबंध में उदाहरण माना जा सकता है।