खुश खबर: हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी में अब घर का इलाज भी होगा कवर, IRDAI ने जारी किए आदेश

Health Insurance Cover

हेल्थ इंश्योरेंस की पॉलिसी लेने वालों के लिए Good news है। अब सभी हेल्थ इंश्योरेंस की पॉलिसी में होम  ट्रिटमेंट  कवर शामिल होगा और ये इंश्योरेंस कंपनियां अतिरिक्त प्रीमियम वसूल कर पॉलिसी में एड ऑन के तौर पर ग्राहकों को ऑफर कर सकती हैं। इंश्योरेंस रेगुलेटर IRDAI के सर्कुलर के मुताबिक, कंपनियां अपने नए प्रोडक्ट्स में होम ट्रिटमेंट कवर को एड ऑन कवर के तौर पर जोड़ सकती हैं और मौजूदा पॉलिसी होल्डर्स अपनी बची हुई पॉलिसी अवधि के लिए अतिरिक्त प्रीमियम दे कवर होम ट्रिटमेंट को शामिल करवा सकते हैं।

हर दिन मॉनिटरिंग का रिकॉर्ड जरूरी
इंश्योरेंस रेगुलेटर IRDAI के सर्कुलर के मुताबिक, होम ट्रिटमेंट में क्लेम कंपनी की शर्तों के अनुसार होगा और उसमें चिकित्सक की तरफ एक्टिव ट्रिटमेंट और मरीज की हर दिन मॉनिटरिंग का रिकॉर्ड भी जरूरी होगा और इंश्योरेंस कंपनी को अलग से अतिरिक्त प्रीमियम चार्जेज को ग्राहक को बताना होगा और सम-एश्योर्ड का 100% तक होम ट्रिटमेंट कवरेज हो सकता है

कोरोना कवच जैसी पॉलिसी में भी मिलेगा कवर
कोरोना काल में शुरू हुई करोना कवच समेत कई दूसरी हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी में कोरोना से जुड़ा होम ट्रिटमेंट कवर को भी हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी में शामिल किया गया है और बाकी इलाज का भी डॉक्टर की मंजूरी के बाद होम ट्रिटमेंट कवर होता है तो पॉलिसी होल्डर्स को महंगे रूम रेंट चार्जेस नहीं लेगेंगे लेकिन नर्सेज और मेडिकल स्टॉफ की ट्रिटमेंट कॉस्ट ज्यादा होगी, अलग-अलग इलाज पर भी होम ट्रिटमेंट लागू होगा और कंपनियां अभी एड ऑन प्राइसिंग उस पर तय करेगी

सर्कुलर की प्रमुख बातें

  • हेल्थ इंश्योरेंस की पॉलिसी में होम ट्रिटमेंट कवर शामिल होगा
  • पॉलिसी में एड ऑन कवर के तौर पर कंपनियां देंगी कवर
  • अतिरिक्त प्रीमियम के जरिए सभी पॉलिसी में होम ट्रिटमेंट जुड़ेगा
  • मौजूदा पॉलिसी होल्डर्स अपनी बची हुई पॉलिसी अवधि में मिलेगा विकल्प
  • समएश्योर्ड का 100% तक होम ट्रिटमेंट कवरेज
  • चिकित्सक द्वारा एक्टिव ट्रिटमेंट होना जरूरी
  • मरीज की हर दिन मोनिटरिंग का रिकॉर्ड जरूरी
  • चिकित्सक द्वारा एक्टिव ट्रिटमेंट सत्यापित होना चाहिए
  • कंपनी की पॉलिसी शर्तों के मुताबिक क्लेम सेटलमेंट होगा


ये भी पढ़ें