नई दिल्ली
बैंक कर्मचारियों की हड़ताल के बाद अब जानकारी आ रही है कि केंद्र सरकार बैंक निजीकरण को लेकर नया प्रस्ताव ला सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार केंद्र सरकार ऐसे बदलावों पर विचार कर रही है जिससे सरकारी बैंकों में हिस्सेदारी को कम करना आसान हो जाए। अर्थव्यवस्था में क्रेडिट फ्लो को बनाए रखने की योजना का यह एक महत्वपूर्ण कदम बताया जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक अधिकारी का यह कहना है यदि प्रस्ताव पास हो जाता है तो सरकार सार्वजानिक क्षेत्र की बैंको में धीरे-धीरे अपनी हिस्सेदारी को 51% से 26% तक कर सकेगी, साथ ही सरकार मैनेजमेंट की प्रमुख नियुक्तियों पर अपनी पकड़ बनाए रखेगी।
सरल बनाए जा सकते हैं नियम
प्रस्ताव के मुताबिक कुछ चिन्हित लेंडर्स के निजीकरण के लिए नियमों को आसान बनाया जा सकता है और कुछ में विदेशी निवेशकों को बड़ी हिस्सेदारी खरीदने की अनुमति दी जा जा सकती है। प्रस्तावित संशोधनों के साथ सरकार, सार्वजानिक क्षेत्र के बैंकों की सरकारी पूंजी पर निर्भरता को कम करना चाहती है, साथ ही योजना है की उनकी अर्ध-संप्रभु स्थिति को भी बरक़रार रखा जाए जो जमाकर्ताओं के पक्ष में रहती है।
हालांकि अभी यह प्रस्ताव शुरुआती दौर में ही बताया गया है और भविष्य में इसमें बदलाव संभव है। संसद के समक्ष रखे जाने से पहले प्रस्तावों को कैबिनेट की मंजूरी चाहिए होगी। हालाँकि यह कदम 1969 में तत्कालीन सरकार द्वारा लागू की गई कुछ नीतियों को कमजोर जरूर करेंगे।
एयर इंडिया का सफल निजीकरण
केंद्र सरकार ने हाल ही में एयर इंडिया का सफलतापूर्वक निजीकरण किया है और एलआईसी को लिस्ट करने की ओर बढ़ रहे हैं। इस IPO की तुलना सऊदी अरामको आईपीओ के साथ की जा रही है। सरकार यह उम्मीद कर रही है कि हाल ही में बने बैड बैंक द्वारा उधारदाताओं की बुक से खराब एसेट खरीद लेने के बाद, सरकारी बैंकों के लिए निवेशकों का आकर्षण बढ़ेगा। सेक्टर में बैड-लोन का अनुपात मार्च 2022 तक बढ़कर 9.8% होने का अनुमान है, एक साल पहले यह 7.48% था।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- वेतन कटौती और 12 घंटे ड्यूटी के विरोध में हड़ताल पर गए राजस्थान के 108-104 एम्बुलेंसकर्मी
- दौसा को मिला रोटरी में बड़ा सम्मान,रो. नवल खंडेलवाल बने रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3056 के एडिशनल डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी
- ठिठुरती शाम…
- 2434 करोड़ का बैंक फ्रॉड उजागर, PNB के लोन डूबे, SREI समूह की दो कंपनियां कटघरे में
- सात दिन; संस्कार और सेवा की साधना, RD Girls College में NSS शिविर का सांस्कृतिक-खेल उत्सव के साथ समापन
- भ्रष्टाचार पर ये कैसा जीरो टॉलरेंस! ACB के 600 से ज्यादा केस फाइलों में कैद, विभागों ने रोक रखी अभियोजन की चाबी
- स्टेट हाईवे पर मौत की रफ्तार | ट्रेलर–बोलेरो भिड़ंत, 5 की मौत, पूरा परिवार उजड़ गया
- नियम बदले तो भविष्य अंधकारमय! | संविदा नर्सेज ने काली पट्टी बांधकर सरकार को चेताया—भर्ती हो मेरिट + बोनस से
- कार्यस्थल की सुरक्षा पर सीधा संवाद | POSH Act-2013 पर RCCI–Council Quest का जागरूकता व इंटरएक्टिव सत्र सफल
- आम से बदलेगी जनजातीय खेती की तस्वीर | अम्बावी में आधुनिक आम बागवानी पर किसानों को मिला वैज्ञानिक मंत्र
