पत्नी ने गुजारा भत्ते की कर दी ऐसी डिमांड कि जज साहिबा रह गईं हैरान, बोलीं; ज्यादा ही शौक हैं तो खुद कमाइए | जानें पूरा मामला | Video

Viral

एक तलाकशुदा पत्नी ने अपने पति से गुजारा भत्ता देने के लिए ऐसी लंबी चौड़ी डिमांड रख दी कि अदालत हैरान रह गई। महिला के वकील ने भी डिमांड पूरी करने के लिए बहुत तर्क-कुतर्क किए तो अदालत को कहना पड़ा- ‘ये इंतहा है… अगर इतना ही शौक है तो खुद कमाएं अब इस मामले की कानूनी कार्रवाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है

हम नमक और चीनी में खा रहे हैं प्लास्टिक | एक स्टडी में हुआ बड़ा खुलासा

गुजारा भत्ते का यह अजीबोगरीब मामला कर्नाटक हाई कोर्ट (Karnataka High Court) का है जहां कोर्ट में मौजूद लोग भी तलाक मांगने वाली महिला की डिमांड सुनकर भौचक्के रह गए। दरअसल बेंगलुरू (Bangalore) की इस महिला ने गुजारा भत्ता के लिए 6 लाख 16 हजार रुपए महीना दिलाने की डिमांड रख दी थी महिला की इस भारी-भरकम डिमांड सुनकर मामले की सुनवाई कर रहीं जज साहिबा भी हैरान रह गईं जज ने कहा- ‘अगली सुनवाई में सही आंकड़ों के साथ आइएभला इतनी रकम कौन खर्च करता है‘ इस पर महिला के वकील ने कहा कि उनकी क्लाइंट ब्रांडेड कपड़े पहनती हैं और इसके अलावा उन्होंने एक सांस में कई खर्च गिना डाले भारी भरकम धनराशि की मांग कहां खर्च होगी यह सुनकर जज भड़क गईं

महिला ने की ये डिमांड

पत्नी ने अपने पति से गुजारा भत्ता की मांग की, जिसे सुनकर जज भी हैरान हो गए। पत्नी ने दैनिक उपयोग के लिए 50,000 रुपये और संगीत, नृत्य, साइकिल चलाने, तैराकी, तानपुरा, बास्केटबॉल, फुटबॉल, क्रिकेट और हॉकी के लिए अलग-अलग मात्रा में धन मांगा था। इसके अलावा, वह अपने पालतू के लिए भी 5000 रुपये मांग रही थी। जज ने इस मांग को अस्वीकार कर दिया और कहा कि अगर आपके ज्यादा शौक हैं तो आप खुद कमाइए।

  • घुटने के फिजियोथेरेपी के लिए 4-5 लाख महीना
  • जूते-कपड़ों के लिए 15,000 हर महीने
  • घर में खाने के लिए लिए हर महीना 60,000 रुपए महीना
  • बाहर खाने के लिए अलग से पैसों की मांग इसमें शामिल है

फिर जज ने सुनाई खरी खोटी
हाई कोर्ट की जज ने यह लिस्ट देखकर बेहद सख्त टिप्पणी करते हुए कहा, ‘एक अकेली महिला इतना खर्च नहीं कर सकती अगर उन्हें ब्रांडेड का शौक है तो खुद कमाना (Let her earn) चाहिए ऐसे मामले कोर्ट की प्रक्रिया का शोषण हैं अगर वो इतना पैसा खर्च करना चाहती हैं तो खुद कमा सकती हैं कृपया कोर्ट को ये न बताएं कि एक व्यक्ति को बस इतना ही चाहिए 6 लाख 16 हजार 300 रुपए प्रति माह! क्या कोई इतना खर्च करता है? जज ने कहा कि एक अकेली महिला अपने लिए इतना खर्च करना चाहती हैं तो उन्हें खुद कमाना होगा आपके पास परिवार की कोई और जिम्मेदारी नहीं है आपको बच्चों की देखभाल करने की जरूरत नहीं है आप इस धनराशि को बस अपने लिए चाहती हैं आपको संवेदनशील होना चाहिएजज ने कहा- ‘पत्नी से विवाद है तो क्या पति को ऐसे सजा देंगे कानून ये नहीं कहता है ये शोषण हैजज ने महिला के वकील से भी कहा कि वह उचित राशि की मांग करें नहीं तो उनकी याचिका खारिज कर दी जाएगी

ये सुनवाई 20 अगस्त 2024 को  हुई थी इससे पहले 30 सितंबर, 2023 को अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीश, फैमिली कोर्ट, बेंगलुरु ने महिला के पति को उसे 50,000 रुपये का मासिक गुजारा भत्ता देने का आदेश दिया था इस पर महिला ने अंतरिम गुजारा भत्ता राशि बढ़ाने का अनुरोध करते हुए उच्च न्यायालय का रुख किया था

सोशल मीडिया पर आया ये कमेन्ट-पति है जिनी नहीं
इस महिला ने कर्नाटक हाईकोर्ट में पति से 6 लाख 16 हजार रुपये मेंटीनेंस की मांग को लेकर गुहार लगाई गई तो सोशल मीडिया पर मामला वायरल हो गया कुछ नेटिजंस ने कहा, ‘अरी बहन ये पति (एक्स हसबैंड) है, ‘जिनी’ नहीं जो तलाक के बाद भी आपकी हर विश पूरी करता रहेगा

‘नई हवा’ की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

हम नमक और चीनी में खा रहे हैं प्लास्टिक | एक स्टडी में हुआ बड़ा खुलासा

पॉक्सो एक्ट में अब महिलाओं को भी बनाया जा सकता है आरोपी | हाई कोर्ट ने कहा-‘he’ का मतलब सिर्फ पुरूष ही नहीं | यहां जानें इस जजमेंट की खास बातें

Assistant Professor Recruitment: इस स्टेट में निकली असिस्टेंट प्रोफेसर की बम्पर भर्ती, इस डेट से शुरू होगा आवेदन प्रोसेस | जल्दी करें अप्लाई

इस यूनिवर्सिटी में निकली प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती | इस डेट तक करें अप्लाई

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें