जयपुर
राजस्थान (Rajasthan) की राजधानी जयपुर (Jaipur) में स्थित सवाई मान सिंह हॉस्पिटल (SMS Hospital) की एक महिला रेजिडेंट डॉक्टर (Resident Doctor) की सोशल मीडिया पोस्ट से हड़कंप मच गया है। इस महिला रेजिडेंट डॉक्टर (Doctor) ने कोलकाता (Kolkata) की महिला डॉक्टर की तरह अपने साथ भी रेप और हत्या की आशंका जताई है। उसने कॉलेज के ही एक अन्य रेजिडेंट पर गंभीर आरोप लगाते हुए अपनी पोस्ट में लिखा- ‘वो वूमेनाइजर है, मैं साहस जुटा रही हूं, ताकि उसका असली चेहरा सबके सामने आ सके।’ उसने आगे लिखा कि वह नहीं चाहती कि अगली निर्भया बने।
महिला रेजिडेंट डॉक्टर ने यह पोस्ट चिकित्सकों से जुड़े एक ग्रुप में डाला है, जिसके बाद मेडिकल कॉलेज में हड़कंप मच गया और पोस्ट वायरल होने के बाद एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. दीपक माहेश्वरी ने इसकी शिकायत एसएमएस थाने को दे दी है। एसएमएस थाना पुलिस ने बताया कि रविवार देर रात मामले की शिकायत मिली थी, जिसके बाद महिला रेजिडेंट चिकित्सक से बातचीत की गई, लेकिन अभी तक महिला रेजिडेंट थाने शिकायत देने नहीं पहुंची है।
महिला रेजिडेंट डॉक्टर ने पोस्ट में लिखा है कि उसके साथ दुष्कर्म या फिर उसकी हत्या हो सकती है। उसने लिखा- ‘कॉलेज का एक रेजिडेंट डॉक्टर महिलाओं को वस्तु समझता है। वो वूमेनाइजर है। मैं साहस जुटा रही हूं, ताकि उसका असली चेहरा सबके सामने आ सके। मैं अपने कार्यस्थल पर सुरक्षित नहीं हूं, क्योंकि उसने मुझे धमकी दी है कि वो मेरे साथ बहुत बुरा करेगा। उसके पास राजनीतिक पावर है। क्या मुझे तब तक इंतजार करना चाहिए? यह रेप से लेकर हत्या या और कुछ भी हो सकता है? मेरे साथ कुछ भी बुरा होता है तो इसके लिए वो पूरी तरह से जिम्मेदार होगा।
महिला रेजिडेंट डॉक्टर ने पोस्ट में लिखा – मैं ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई चाहती हूं, जो बलात्कारी जैसे अपराधी हैं। मैं नहीं चाहती कि अगली निर्भया बनूं। यह मेरे मेडिकल जीवन में सबसे बुरा अनुभव रहा। यह व्यक्ति सफेद कोट पहनने लायक नहीं है। मैं चाहती हूं कि अपने सहकर्मियों के कारण असुरक्षित महसूस करने वाली महिलाओं को आगे आकर इस बारे में बोलना चाहिए। शर्म हमें नहीं इस तरह के घटिया लोगों को आनी चाहिए।‘
एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. दीपक माहेश्वरी ने कहा कि हमें मामले की सीधे शिकायत नहीं मिली है। मुझे लड़की की शिकायत का स्क्रीन शॉट मिला है। लड़की अभी अपने परिवार के साथ घर पर सुरक्षित है। पूरे मामले की पड़ताल के लिए पुलिस को सूचना दे दी गई है।
‘नई हवा’ की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
सरकारी बैंकों में नहीं घटेगी हिस्सेदारी | लोकसभा में बैंकिंग लॉ अमेंडमेंड बिल पेश
जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के पदों पर निकली बम्पर भर्ती, SSC ने जारी किया नोटिफिकेशन
इस यूनिवर्सिटी में निकली प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती | इस डेट तक करें अप्लाई
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
