जमीन पर कब्जा दिलवाने के एवज में SHO के लिए कांस्टेबल ले रहा था  3 लाख की घूस, ACB ने रंगे हाथ दबोचा | SHO भनक लगते ही भागा, पर्ची से करता था डिमांड, रुपए मिलते ही फाड़ देता था

कोटा 

ACB ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए SHO के लिए तीन लाख रुपए की घूस लेते हुए एक कांस्टेबल को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया SHO ने यह घूस थाने के एक कांस्टेबल के मार्फत मांगी थी। लेकिन आज ACB की भनक लगते ही थाने से खेतों में कूदकर भाग गया, लेकिन कांस्टेबल को रंगे हाथ दबोच लिया गया। यह SHO पर्ची के जरिए रिश्वत की डिमांड करता था और डिमांड पूरी होते ही उसे फाड़कर फेंक देता था।

यूपी में 69 हजार शिक्षक भर्ती की मेरिट लिस्ट रद्द | HC का आदेश- नए सिरे से जारी किए जाएं नतीजे

ACB ने यह कार्रवाई आज कैथून थाने में की जहां उसने कांस्टेबल भरत जाट को 3 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया जबकि एसएचओ धनराज मीणा थाने से ही खेत में कूद कर फरार हो गयापुलिस की मदद से एसीबी उसकी तलाश कर रही है उसके घर पर भी दबिश दी गई हैकांस्टेबल भरत राम जाट ने जमीन विवाद में कब्जा दिलाने की एवज में परिवादी से SHO के लिए तीन लाख रुपए रिश्वत की डिमांड की थी। उसके पास से 3 लाख की राशि भी बरामद कर ली गई है

पर्ची पर लिखकर करता था डिमांड
बताया जा रहा है कि फरार SHO धनराज मीणा बोलकर रिश्वत की राशि नहीं मांगता था इसकी जगह पर उसके पास पहुंचने वाले लोगों से कागज की पर्ची पर पेन से लिखकर डिमांड करता था और संबंधित व्यक्ति से टिक करवाता था सौदा तय हो जाने पर उस पर्ची को फाड़ कर फेंक दिया जाता था हालांकि इस मामले में उसने फोन पर कांस्टेबल भरत को रिश्वत लेने के लिए कहा थाइसके बाद ही एसीबी ने इस मामले में कार्रवाई की है

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ.रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी कोटा इकाई को परिवादी की ओर से ​शिकायत मिली थी कि जमीन के विवाद में उसे खुद की ही जमीन पर कब्जा दिलवाने की एवज में कैथून थाना प्रभारी धनराज मीणा थाने के कांस्टेबल भरत कुमार जाट के जरिए परिवादी से 3 लाख रुपए की रिश्वत की मांग करते हुए उसे परेशान किया जा रहा था।

मामले में एसीबी कोटा के उप महानिरीक्षक पुलिस कल्याण मल मीणा के निर्देश पर एसीबी कोटा इकाई के एएसपी विजय स्वर्णकार के नेतृत्व में ​शिकायत का सत्यापन करवाया गया। सत्यापन में ​शिकायत के सही पाए जाने पर शनिवार को ट्रेप की कार्रवाई के लिए विशेष टीम का गठन किया गया। इसमें कोटा सीआई देशराज और टीम ने कांस्टेबल भरत कुमार जाट को 3 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। गिरफ्तार कांस्टेबल भरत कुमार जाट से एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक ​स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में पूछताछ की जा रही है। मामले में एसीबी की ओर से भ्रष्टाचार निवारण अ​धिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

‘नई हवा’ की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

यूपी में 69 हजार शिक्षक भर्ती की मेरिट लिस्ट रद्द | HC का आदेश- नए सिरे से जारी किए जाएं नतीजे

IPS, IAS, RAS और RPS के ट्रांसफर, कई जिलों के SP, ASP, ADM और SDM बदले | देखें पूरी लिस्ट

पॉक्सो एक्ट में अब महिलाओं को भी बनाया जा सकता है आरोपी | हाई कोर्ट ने कहा-‘he’ का मतलब सिर्फ पुरूष ही नहीं | यहां जानें इस जजमेंट की खास बातें

सरकारी बैंकों में नहीं घटेगी हिस्सेदारी | लोकसभा में बैंकिंग लॉ अमेंडमेंड बिल पेश

7th Pay Commission: AICPI के नंबर्स जारी, महंगाई भत्ते के स्कोर में आएगा बड़ा उछाल | जुलाई से इतना मिलेगा

जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के पदों पर निकली बम्पर भर्ती, SSC ने जारी किया नोटिफिकेशन

RPSC AE Recruitment 2024: राजस्थान में असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर निकली बम्पर भर्ती | यहां देखें  डिटेल्स

Assistant Professor Recruitment: इस स्टेट में निकली असिस्टेंट प्रोफेसर की बम्पर भर्ती, इस डेट से शुरू होगा आवेदन प्रोसेस | जल्दी करें अप्लाई

प्रदेश के कॉलेजों से 2025 -26 में इतने प्रिंसिपल, प्रोफेसर, सहायक प्रोफेसर, व्याख्याता हो जाएंगे रिटायर, इनमें RVRES के शिक्षक भी शामिल | यहां देखें पूरी लिस्ट और जानें आपके जिले से कौन हो रहा है रिटायर

इस यूनिवर्सिटी में निकली प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती | इस डेट तक करें अप्लाई

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें