भरतपुर
कच्चा परकोटा नियमन संघर्ष समिति की रविवार को अनाह गेट स्थित लाल बहादुर शास्त्री पार्क में हुई मीटिंग में प्रस्तावित तिरंगा न्याय यात्रा के पोस्टर का संघर्ष समिति के संयोजक जगराम धाकड़ ने विमोचन किया।
Big News: भरतपुर की बाणगंगा नदी में नहाने गए 7 युवक डूबे, सभी की मौत | रील बनाते समय हुआ हादसा
संघर्ष समिति ने उक्त पोस्टर को अनाह गेट से लेकर कुम्हेर गेट होते हुए चांदपोल दिल्ली गेट तक स्थित कच्चे डंडे पर रहने वाले लोगों को वितरित कर अपील की कि वह 15 अगस्त गुरुवार सुबह साढ़े सात बजे गणेश मन्दिर अटल बन्द से निकाले जाने वाली प्रस्तावित तिरंगा न्याय यात्रा पैदल मार्च कार्यकम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल हों। ये तिरंगा न्याय यात्रा भरतपुर से पैदल चलकर मुख्यमंत्री आवास जयपुर तक जायेगी।
आपको बता दें कि कच्चा परकोटा वासियों में इस बात को लेकर आक्रोश है कि कच्चे डण्डे के 816 शेष पट्टों को देने में राज्य सरकार के आदेशों की अवहेलना की जा रही है। परकोटा वासी पट्टे देने की पात्र पत्रावलियों को अपात्र ठहराने वाले नगर निगम भरतपुर के दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने तथा पट्टा देने की समयावधि की तिथि बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। अपनी इन्हीं मांगों लेकर संघर्ष समिति ने 15 अगस्त को भरतपुर सीएम हाउस जयपुर तक तिरंगा पदयात्रा निकालने का ऐलान किया है।
आज इसे लेकर हुए पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में पूर्व नेता प्रतिपक्ष इंद्रजीत भरद्वाज ने कहा कि नगर निगम प्रशासन भरतपुर पहले राज्य सरकार एवं सम्बन्धित विभागों से दिशा निर्देश मांगता है। जब दिशा मिर्देश मिल जाते हैं तो कच्चे डण्डे वालों को पट्टे देने में आनाकानी कर लोगों को पट्टे देने से वचिंत कर अन्याय पूर्ण कार्यवाही कर सौतेला व्यवहार करता है। उन्होंने कहा कि अभियान 2021 के तहत मार्च 23 तक कच्चे डण्डे की 1641 पत्रावली जमा हुई जिनमें से विधान सभा चुनाव पूर्व 824 लोगों को उनमें से कई को आधे अधूरे कम भूमि के पट्टे दिये। शेष 816 लोगों में से लगभग 310 से पट्टा शुल्क ले लिया गया। उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने अभियान के दौरान प्राप्त पत्रावलियों का निस्तारण करने हेतु 12जुलाई 2024 को आयुक्त नगर निगम भरतपुर को 10 अगस्त 24 तक का मार्ग दर्शन दिया गया लेकिन आयुक्त ने समयावधि समाप्ति तक कच्चेडण्डे की शेष पट्टे की पत्रावलियां का निस्तारण कर पट्टे देने का कार्य नहीं की। जिसको लेकर कच्चे डण्डे वाले लोगों में नगर निगम प्रशासन के प्रति गहरा रोष व्याप्त है।
भारद्वाज ने कहा कि वर्तमान सरकार में आम जनता की किसी भी प्रशासन स्तर पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है जिससे आम जनता में राज्य सरकार के भी प्रति रोष बना हुआ है। उन्होंने कहा कि अब जनता को सरकार के मुखिया को पूरे घटना क्रम की जानकारी देने के लिये तिरंगा पदयात्रा निकालने को मजबूर होना पड़ा है। उन्होंने लोगों से अपील की कि इस तिरंगा न्याय यात्रा कार्यकम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होकर अपने हक एवं अधिकारों की अब मांग करनी चाहिये।
इस आंदोलन के तहत संघर्ष समिति ने कच्चे डंडे पर बैठकों का आयोजन कर जन जागरण करना प्रारम्भ किया है। रविवार को अनाहगेट, प्रताप कॉलोनी, दिल्ली गेट मछली मौहल्ला, जघीना गेट कच्चे डण्डे पर बैठक आयोजित कर तिरंगा न्याय यात्रा कार्यकम में शामिल होने का आह्वान किया गया । पोस्टर विमोचन कार्यकम में श्रीराम चन्देल, यदुनाथ दारापुरिया, ओमप्रकाश, देवी सिंह, मिश्रीलाल, अशोक वर्मा, रमन चन्द, गफूर खाँ, अनवर खान, राकेश श्रीवास्तव, मुरारी सिंघल, जगदीश, फूल चन्द गार्ड, जीतू चाहर, प्रहलाद गुप्ता, दीवान सिंह, विजय सिंह, मदन जमादार, बालकिशन कश्यप, नरेन्द्र गौड़, दीपक सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष शामिल हुए।
‘नई हवा’ की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
Big News: भरतपुर की बाणगंगा नदी में नहाने गए 7 युवक डूबे, सभी की मौत | रील बनाते समय हुआ हादसा
पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह का निधन, 93 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
महंगा हुआ सरस का दूध, इतनी हुई बढ़ोतरी | जानें कब से लागू होंगी बढ़ी दरें
सरकारी बैंकों में नहीं घटेगी हिस्सेदारी | लोकसभा में बैंकिंग लॉ अमेंडमेंड बिल पेश
जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के पदों पर निकली बम्पर भर्ती, SSC ने जारी किया नोटिफिकेशन
इस यूनिवर्सिटी में निकली प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती | इस डेट तक करें अप्लाई
सरकारी कर्मचारियों के काम की खबर, सरकार ने GPF को लेकर किया ये ऐलान
सरकारी कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, बंद हुआ ये चार्ज, बढ़ जाएगी इन-हैंड सैलरी
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
