बिजनौर
बैंक का एक मैनेजर लोन पास करने के एवज में एक परिवादी से 6 लाख लोन पास करने के एवज में 60 हजार रुपए की घूस मांग रहा था। CBI टीम ने छापा मारकर उसे तीस हजार रुपए लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। CBI टीम ने बैंक के एक रिटायर्ड चपरासी को भी गिरफ्तार किया है जो इस सौदे में दलाल की भूमिका निभा रहा था।
मामला उत्तरप्रदेश में बिजनौर जिले के नगीना क्षेत्र का है। गिरफ्तार मैनेजर का नाम प्रियांशु त्यागी और उसके साथ बैंक के रिटायर्ड चपरासी भी पकड़ा गया है। ट्रैप की यह कार्रवाई केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की गाजियाबाद टीम ने प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक की शाखा में की। बैंक मैनेजर 6 लाख का लोन पास करने के बदले रिश्वत की पहली किश्त 30 हजार रुपए ले रहा था। तभी रंगे हाथों पकड़ा गया। गाजियाबाद की विशेष सीबीआई अदालत ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।
बिजनौर जिले के नगीना क्षेत्र के ग्राम कोटकादार निवासी परिवादी सचिन कुमार पुत्र धर्मपाल के अनुसार उसने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) के तहत 6 लाख रुपए के लोन के लिए आवेदन किया था। ये लोन आगे की स्वीकृति के लिए प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक कोटकादर शाखा में लंबित था। लोन स्वीकृत करने के बदले शाखा मैनेजर प्रियांशु त्यागी ने दस प्रतिशत के हिसाब से 60 हजार रुपए की डिमांड की। रुपये नहीं देने पर उसकी फाइल को कैंसिल कर दिया गया था। दो महीने बीतने के बाद दोबारा बैंक में फाइल भिजवाई गई, लेकिन मैनेजर रिश्वत बिना फाइल पास करने को राजी नहीं हुआ। तब उसने भ्रष्टाचार निवारण ब्यूरो गाजियाबाद में इसकी शिकायत की गई। गाजियाबाद CBI की एंटी करप्शन यूनिट ने 8 अगस्त को ये केस दर्ज कर लिया।
CBI टीम ने जाल बिछाया और आरोपी मैनेजर व उसके सहयोगी निजी व्यक्ति (रिटायर्ड चपरासी) को 30 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।CBI प्रवक्ता ने बताया कि दोनों आरोपियों के आवासीय परिसरों की तलाशी ली गई। इसमें आपत्तिजनक दस्तावेज और अन्य सामान बरामद हुआ है। 12 घंटे तक बैंक के अंदर टीम ने पूछताछ की और रिकॉर्ड खंगाला। आरोपियों को गाजियाबाद की विशेष सीबीआई अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।
दस साल से दलाली कर रहा था रिटायर्ड चपरासी
सचिन से 30 हजार रुपये रिश्वत लेने के मामले में पकड़े गए हैजरपुर निवासी मदन दस साल पहले सेवानिवृत्त हो गया है। वह लगातार बैंक में काम कर रहा था। बैंक के साठगांठ वाले काम वहीं देखता था। मैनेजर व स्टाफ उसकी के माध्यम से रिश्वत लेते थे। दस साल से बैंक में रहकर दलाली कर रहा था।
‘नई हवा’ की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
महंगा हुआ सरस का दूध, इतनी हुई बढ़ोतरी | जानें कब से लागू होंगी बढ़ी दरें
सरकारी बैंकों में नहीं घटेगी हिस्सेदारी | लोकसभा में बैंकिंग लॉ अमेंडमेंड बिल पेश
जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के पदों पर निकली बम्पर भर्ती, SSC ने जारी किया नोटिफिकेशन
इस यूनिवर्सिटी में निकली प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती | इस डेट तक करें अप्लाई
सरकारी कर्मचारियों के काम की खबर, सरकार ने GPF को लेकर किया ये ऐलान
सरकारी कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, बंद हुआ ये चार्ज, बढ़ जाएगी इन-हैंड सैलरी
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें