जयपुर
ACB ने सोमवार को जयपुर में झालाना स्थित RSRDC में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए भरतपुर-धौलपुर से घूस लेकर आए RSRDC के दो प्रोजेक्ट डायरेक्टर और एक रिटायर्ड AAO को घूस की राशि के साथ गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने RSRDC के नाम से रिश्वत मांगी थी। कार्रवाई के दौरान ACB ने AAO के घर से 92 लाख कैश बरामद किया गया। दोनों प्रोजेक्ट डायरेक्टर के यहां से भी लाखों का कैश बरामद किया गया है। उन्हें 1 लाख 20 हज़ार रुपए की रिश्वत लेते-देते ट्रैप किया गया।
गिरफ्तार किए गए 2 प्रोजेक्ट डायरेक्टर के नाम लक्ष्मण सिंह और सियाराम और रिटायर्ड AAO का नाम महेश गुप्ता है। दोनों प्रोजेक्ट डायरेक्टर कमीशन लेकर जयपुर आए थे। इस मामले में ACB का भरतपुर,धौलपुर,और जयपुर में भी सर्च चल रहा है। ACB डीजी रवि प्रकाश मेहरड़ा के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। DIG डॉ. रवि मॉनिटरिंग कर रहे हैं। ASP हिमांशु ने कार्रवाई को अंजाम दिया। धौलपुर से प्रोजेक्ट डायरेक्टर सियाराम और भरतपुर से लक्ष्मण रिश्वत के 1.20 लाख रुपए लेकर AAO महेश गुप्ता को देने आए थे। एसीबी टीम ने रिवर्स ट्रैप की कार्रवाई कर तीनों रिश्वतखोर अधिकारियों को पकड़ लिया।
गिरफ्तार किए गए रिटायर्ड AAO महेश गुप्ता RSRDC में संविदा पर नियुक्त है। महेश गुप्ता के घर ACB की रेड जारी है। अब तक ACB को 92 लाख रुपए से ज्यादा का कैश और गोल्ड मिला है। ACB ने नोट गिनने की मशीन मंगवाई। कई प्लॉट्स के दस्तावेज भी मिलने की सूचना है। ACB ने भरतपुर और धौलपुर में भीRSRDCऑफिस छापा मारा है। प्रकरण से जुड़ी फाइल और रिकॉर्ड सीज किए।
ACB को महेश गुप्ता के आवास से बड़ी मात्रा में ज्वैलरी मिली है।ACB ज्वैलरी की मार्केट वैल्यू का पता लगा रही है। प्रोजेक्ट डायरेक्टर सियाराम के घर भी लाखों की नकदी मिली है। अब तक 32 लाख रुपए की नकदी बरामद हो चुकी है। धौलपुर से आए प्रोजेक्ट डायरेक्टर सियाराम के घर से भी राशि बरामद हुई। वहीं MD सुधीर माथुर सहित अन्य अधिकारियों के आवास पर सर्च की कार्रवाई जारी है।
धौलपुर-भरतपुर से लेकर आए थे घूस की रकम
दोनों प्रोजेक्टर डायरेक्टर रिश्वत की रकम धौलपुर-भरतपुर से लेकर संविदा पर लगे रिटायर्ड AAO को देने आए थे। ट्रैप के बाद एसीबी की टीम रिटायर्ड AAO के जगतपुरा स्थित घर पहुंची। यहां 92 लाख रुपए नकद और नोट गिनने की मशीन मिली।
डीजी (एसीबी) डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया किएसीबी हेड ऑफिस को सूचना मिली थी कि RSRDC के विभिन्न जिलों में चल रहे निर्माण कार्यों में रिश्वत का लेन-देन किया जा रहा है। परियोजना निदेशकों और ठेकेदारों की मिलीभगत से पूरा खेल चल रहा है। इसमें बजट आवंटन और बिल भुगतान करने के लिए मुख्य प्रबंधक (MD) RSRDC के लिए रिश्वत का लेन-देन किया जा रहा है।
एग्जीक्यूटिव इंजीनियर और प्रोजेक्ट डायरेक्टर धौलपुर सियाराम चन्द्रावत के घर की तलाशी में 32 लाख रुपए बरामद किए गए हैं। एग्जीक्यूटिव इंजीनियर और प्रोजेक्ट डायरेक्टर भरतपुर लक्ष्मण सिंह के घर पर भी एसीबी ने सर्च किया है।
MD के नाम ले जा रही थी रिश्वत
एसीबीके अनुसार आरोपी रिटायर्ड AAO महेश गुप्ता ने रिश्वत की यह रकम RSRDC के एमडी के नाम पर ली थी। MD की भूमिका को लेकर भी ACB टीम जांच कर रही है। उनके घर की तलाश के लिए भी एसीबी की एक टीम सर्च में जुटी है।
नई हवा’ की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
नवतपा: भीषण गर्मी का ज्योतिषीय पक्ष
नर को मादा बनाना अब चुटकी का काम… वैज्ञानिकों ने ढूंढ़ निकाली वो वजह जो करते हैं लिंग का निर्धारण
SEBI ने बदल दिया ये खास नियम, म्यूचुअल फंड में निवेश करने वालों को मिली बड़ी राहत
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें