भरतपुर
राजस्थान के नए सीएम भजनलाल शर्मा सीएम बनने के बाद पहली बार जब मंगलवार को अपने गृह जिले भरतपुर पहुंचे तो यहां के लोगों ने अपने इस ‘लाल’ के स्वागत में पलक पांवड़े बिछा दिए। जगह-जगह उनको लोगों पुष्पहारों से लाद कर उन पर अपना प्यार उड़ेल दिया। इस दौरान भजनलाल शर्मा ने भी हाथ हिला कर अभिवादन से इसका जवाब दिया। उनको स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।

भजनलाल शर्मा आज सुबह जब जयपुर से भरतपुर रवाना हुए तो नेशनल हाइवे पर जगह-जगह पार्टी के कार्यकर्ता और आम लोग स्वागत के लिए माला लिए खड़े मिले। सिकराय में पीपलकी में नए सीएम चाय की एक थड़ी पर रुके और और अपने हाथ से चाय बनाई और आम लोगों की तरह तसल्ली से चाय की चुस्की भी ली। इसके बाद वह आगे बढ़ते गए तो रास्ते के कई गांवों में उनका भव्य स्वागत हुआ। हर जगह राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा के साथ सेल्फी खींचने की जनता में होड़ लग गई। शर्मा ने भी मुस्कुराकर सबका स्वागत किया और फोटो खिंचवाए।



भरतपुर के सर्किट हाउस से वह गोवर्धन के लिए रवाना हुए। भजनलाल शर्मा का भरतपुर आगमन पर विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा माला, फेटा, पटका एवं श्री बांके बिहारी जी का प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत सम्मान किया। इस मौके पर श्री ब्राह्मण सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी कौशलेश शर्मा, समता आंदोलन जिला अध्यक्ष केदार पाराशर, टेक्नोलॉजी पार्क के निदेशक डॉ. आलोक शर्मा, जयशंकर टाईगर क्लब के सचिव ई॰ पीयूष जयशंकर टाईगर, सेवानिवृत लेखा अधिकारी ईश्वरी प्रसाद शर्मा, सेवानिवृत थानेदार प्रभु दयाल शर्मा, श्री ब्राह्मण सेवा समिति तिलक नगर के पंडित बनवारीलाल शर्मा, इंदिरा रसोई संचालक विष्णु दत्त शर्मा, सेवानिवृत सहायक अभियंता इंजी. देवकीनंदन शर्मा, राजस्थान रोडवेज के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश शर्मा जघीना वाले, अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन के जिलाध्यक्ष राजेंद्र भारद्वाज, सेवानिवृत अमीन रामेश्वरप्रसाद शर्मा, कृष्णगोपाल शर्मा, एलआईसी के लालचंद शर्मा, भरत पचौरी, अर्जुन वशिष्ठ, सुभाष पाराशर, अशोक शर्मा, प्रमोद लवानिया, एसएन टीवी चैनल के पत्रकार हरीश पाठक, वरिष्ठ पत्रकार शिवकुमार वशिष्ठ एवं इंजीनियर राजेंद्र दंडोतिया एवं भरतपुर के गणमान्य सदस्य मौजूद थे।

भरतपुर के हीरादास बस स्टैंड पर अधिवक्ता दीपक मुद् गल एडवोकेट ने भव्य सम्मान किया। सम्मान में एक गदा साल माला फैटा चांदी का मुकुट देकर सम्मान किया इस मौके पर महेश मदेरणा दीवान सिंह रज्जो सोलंकी अशोक जोशी,शांतुन मदेरणा,यशपाल सिंह संजू पोद्दार गौरव सिंह राम बाबू जोशी भोजेन्द्र धाकड़ आदि मौजूद थे।



भरतपुर आयल मिल एसोसिएशन द्वारा अध्यक्ष कृष्ण कुमार अग्रवाल के निवास पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर राकेश बंसल, राधे श्याम गोयल, विनय गर्ग, डा.जुरैल सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित थे।
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
रेलवे कर्मचारियों के पेंशन पर बड़ा अपडेट, RBI ने इस बैंक को सौंपी जिम्मेदारी
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें