भुसावर (बृजेंद्र व्यास)
सर्व ब्राह्मण महासभा ब्लाक ईकाई वैर-भुसावर की सधारण सभा की बैठक रविवार को विद्यापीठ रोड स्थित पुष्प वाटिका पर शिक्षाविद् पूर्ण चन्द निर्द्धन्द की अध्यक्षता में हुयी बैठक में सर्व सम्मति से मौजूदा कार्यकारणी को भंग कर नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।
कार्यकारिणी में ब्लॉक ईकाई वैर-भुसावर में वैद्य विष्णु दत्त शर्मा, पूर्ण चन्द निर्द्धन्द, रमेश चन्द शर्मा, गजेंद्र सिंह थानेदार, योगेन्द पाण्डे को संरक्षक सदस्य बनाया गया। जबकि इंजि.नरेन्द्र कुमार पाण्डे एडवोकेट अध्यक्ष ने जगदीश प्रसाद पाण्डे को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, लक्षमीकान्त होला उपाध्यक्ष शहरी, अशोक कुमार शर्मा उपाध्यक्ष ग्रामीण, निरंजन पाण्डे महासचिव, चंद्रशेखर उर्फ बन्टी घाटरी कोषाध्यक्ष, विष्णु शर्मा एवं रवीन्द्र पाण्डे को संगठन सचिव, वासुदेव शर्मा रहीम गढ़ को कार्यालय सचिव पद पर मनोनीत किया।
ब्लाक की चौबीस पंचायतों से पंचायत प्रतिनिधि के रूप में गढी मैनापुरा से अनूप शर्मा, पथैना से विष्णु दत्त शर्मा, चैंटोंली से रामणरन शर्मा, बबेखर से राधेश्याम शर्मा, खदराया से नत्थी लाल शर्मा, नारोली से भगवान सहाय शर्मा, आमोली से लक्षमी नारायण शर्मा का चयन किया गया। शेष पंचायतों में प्रतिनिधियों के चयन की प्रक्रिया अभी जारी है।
इस अवसर पर भरतपुर जिले के अटारी गांव निवासी भजन लाल शर्मा के सांगानेर जयपुर से विधायक चुने जाने एवं उनको राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाये जाने पर खुशी मनायी गयी।
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
रेलवे कर्मचारियों के पेंशन पर बड़ा अपडेट, RBI ने इस बैंक को सौंपी जिम्मेदारी
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
